म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अनु मलिका पर एर बार फिर धुन चुराने का आरोप लगा है. इस बार आरोप किसी सिंगर ने नहीं बल्कि यूजर्स ने लगाया है. दरअसल ये पूरा मामाला रविवार को टोक्यो ओलिंपिक में इजरायली जिमनास्ट अर्टम दोल्गोप्याट के ओलिंपिक में गोल्ड जीतने से जुड़ा हुआ है. हुआ यूं कि जैसे ही अर्टम दोल्गोप्याट ने पोडियम पर उन्होंने गोल्ड मेडल पहना तब पीछे इजरायल का राष्ट्रगीत 'हातिकवाह' बजाया गया. लाइव देख रहे कुछ लोग चौंके क्योंकि धुन जानी-पहचानी थी. कुछ ही देर में वीडियो ट्विटर तक पहुंचा तो हल्ला मच गया. लोगों को 'हातिकवाह' की धुन से अनु मलिक याद आने लगे.
यूजर्स को इजरायल का राष्ट्रगीत 'हातिकवाह' की धुन हूबहू 1996 की फिल्म दिलजले के गीत ‘मेरा मुल्क मेरा देश है' से मिलती जुलती लगी. वस फिर क्या था अनु मलिका सोशल मीडिया ट्रोल के निशाने पर आ गए और जमकर ट्रोल हुए. लोग उनपर धुन चुराने का आरोप लगाने लगे. कई लोग अनु मलिक को कॉपी करने के लिए उन पर निशाना साध रहे हैं. कुछ कह रहे हैं कि अनु मलिक को कॉपी करने के लिए दूसरे देश का नेशनल एंथम ही मिला. एक यूजर ने लिखा, 'दिलजले फिल्म का मेरा मुल्क मेरा देश कम गति पर था और क्योंकि अनु मलिक संगीत निर्देशक थे मुझे यकीन हो गया है कि इसे कॉपी कर बनाया गया है.'
म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक की मां बिल्किस मलिक का हुआ निधन
Anu Malik had confidence Israel will never win a gold and his robbery will remain hidden https://t.co/PJQClHAJHx
— Straight Cut (@StraightCut_) August 1, 2021
Bollywood copied Israel's national anthem tune, this is next level ..... Anu Malik !! https://t.co/bZ0VUjJ0dG
— Veer Phogat (@VeerPhogat1) August 1, 2021
It took 25 years and Olympic gold to realise That Anu Malik copy "Mera Mulk Mera Desh" https://t.co/Nrgd3uokSM
— ₭₳฿łⱤ ₱₳₮ɆⱠ (@kabeerbackup) August 1, 2021
So Anu Malik didn’t spare even Israeli national anthem while copying tune for Diljale’s Mera Mulk Mera Desh in 1996
Thanks to internet we now know thispic.twitter.com/LtQMyU5dp2
— Monica (@TrulyMonica) August 1, 2021
Anwar Sardar 'Anu' Malik taking inspiration from Israel's national anthem for a song. https://t.co/XLH4SlWMWv
— Yajmane (@Yajmane) August 1, 2021
All this while you guys were thinking that #AnuMalik makes original music?
Just do some searches on youtube
Zindagi par se vishwas uth jayega https://t.co/Y8ztLM5weo
— Vikas lalwani (@friendlyvicky) August 2, 2021
There needs to be separate investigation done on #AnuMalik songs.
How many country's National Anthems were plagiarized by Anu Malik... https://t.co/slQKyC8gse— i_am_sangacious (@i_am_sangacious) August 1, 2021
Israel’s national anthem has uncanny resemblance to Mera Mulk Mera Desh Mera Ye Chaman song from Diljale at a lower tempo.
And since Anu Malik was the music director, I am % convinced now that he copied even that music too from here. https://t.co/zpgyrovmr5
— Neta Ji (@AapGhumaKeLeL0) August 1, 2021
वहीं ये भी बता दें कि, इन दिनों अनु मलिक शो इंडियन आइडल 12 को जज कर रहे हैं. शो धीरे धीरे समाप्ती की ओर बढ़ रहा है. 15 अगस्त को शो का फिनाले होगा.
(Source: Twitter)