By  
on  

2 साल की हुईं जय भानुशाली और माही विज की बेटी तारा; नकुल मेहता और जानकी पारेख मेहता ने अपने बेटे सूफी का 6 मंथ बर्थडे किया सेलिब्रेट

टीवी इंडस्ट्री के सबसे बेस्ट कपल माने जाने वाले जय भानुशाली-माही विज और नकुल मेहता -जानकी पारेख मेहता ने अपने बच्चों का बर्थडे मनाया. एक तरफ जहां जय और माही की बेटी तारा 2 साल की हो गई है तो दूसरी तरफ नकुल मेहता और जानकी पारेख मेहता ने अपने बेटे सूफी का 6 मंथ बर्थडे सेलिब्रेट किया 

2 साल की हुईं जय भानुशाली और माही विज की बेटी तारा
टीवी के फेमस कपल जय भानुशाली और माही विज ने अपनी लाडली बेटी तारा का दूसरा बर्थडे बेहद प्यारे तरीके से सेलिब्रेट किया. बेटी के बर्थडे पर माही ने अपनी फैमिली के साथ प्यारी सी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, ' प्रिय तारा, आज आप 2 साल की हो गए हो तो मैं आपको बता दूं कि मुझे आप पर कितना प्राउड है. समय बीता जा रहा है लेकिन मुझे ऐसा ही लग रहा है कि जैसे मानो तुम कल ही पहली बार मेरी बाहों में आई हो. आप इतने कोमल हो, आपको देखकर मुझे महसूस होता है कि आप एक दिन कितनी खूबसूरत लड़की और महिला बनोगी. मेरी हर प्रेयर में तुम हो. तुम्हें देखकर मुझे महसूस हो रहा है कि मां बनने का अनुभव बहुत ही प्यारा होता है. आप एक मजबूत मां की मजबूत देती हो, उस 1 महीने में आपको रखते हुए देखकर मुझे एक मजबूत इंसान बना दिया है.'

'बड़े अच्छे लगते है 2' न साइन करने पर दिव्यांका त्रिपाठी दहिया ने कहा, 'मुझे ऐसा लग रहा था कि नकुल और मैं एक साथ पर्दे पर मेल नहीं खाएंगे'
 

नकुल मेहता-जानकी पारेख मेहता ने अपने बेटे सूफी का 6 मंथ बर्थडे किया सेलिब्रेट 
नकुल मेहता और उनकी पत्नी जानकी पारेख मेहता ने 3 फरवरी, 2021 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया।. कपल ने अपने बेटे का नाम सूफी रखा था. वहीं नकुल और जानकी के लाडले सूफी 6 महीने के हो गए है. वहीं इस मौके पर नकुन ने अपने न्यूबोर्न बेबी बॉय और पत्नी जानकी के साथ बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. जिसमें उनके बेटे की छोटी सी झलक दिख रही है. बेटे सूफी और पत्नी को बाहों में लिए नकुल ने प्यारा सा नोट भी लिखा. नकुल ने इंस्टा पर लिखा कि, 'आज हमें माता पिता बने 6 महीने हो चुके है. थैक्यू हमे चुनने के लिए सूफी.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nakuul Mehta (@nakuulmehta)

(Source: Instahgarm) 

 

Recommended