By  
on  

'रियलिटी शो के जज रह चुके लोग भी करते हैं कंटेंट और फॉर्मेट की बुराई, ये देखकर बुरा लगता है': मीका सिंह

रियलिटी शोज का हमेशा ही अपना एक अलग चार्म रहा है. हिंदी ऑडियंस को हमेशा से ही डांस से लेकर सिंगिंग रियलिटी शोज को बड़े चाव से देखती है. हर चैनल पर दो-तीन महीने बाद एक ना एक रियलिटी शो चलता है. वहीं कई बार शो के कंटेंट फॉर्मेट से लेकर कंटेस्टेंट की तरफदारी पर सवाल उठा दिए जाते है. वहीं हाल ही में सिंगर और रियलिटी शोज के जज रह चुके मीका सिंह ने इस पर चुप्पी तोड़ी है.

एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए मीका सिंह ने कहा, 'लोगों को ऐसी स्टोरियां पसंद आती हैं क्योंकि हम सभी असली जिंदगी में वहां से गुजरे होते हैं. ऐसी कहानियों को अपने करीब पाते हैं. आंसू और इमोशन असल के होते हैं.'

राज कुंद्रा मामले में सिंगर मीका सिंह ने दिया अपना रिएक्शन, कहा- मैंने एक उस ऐप देखा था, ज्यादा कुछ था नहीं उसमें

मीका ने ये भी कहा कि यह देख कर बुरा लगता है कि इन शोज और फॉर्मेट कि वो लोग बुराई कर रहे हैं जो एक वक्त में टीवी शोज के जज रह चुके हैं. वे कई सीजन ऐसे शो में रहे. ये रोना-धोना पिछले 20 साल से चलता आ रहा है. यह सही है और इसीलिए इसे रियलिटी कहा जाता है. 

मीका ने आगे कहा, 'प्रॉब्लम ये है कि वो लोग जज कर चुके हैं और देखा है ये सारा, आज वो उसके बारे में बोल रहे हैं. यही गलत बात है. अब आपको किसी ने जज  बनने के लिए अप्रोच नहीं किया तो आप रियलिटी शो की बुराइयां करेंगे ये ठीक बात नहीं है. कुछ भी हो, टैलेंट अपनी जगह बना ही लेती है.'

(Source: Hindustan Times)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive