कल 'इंडियन आइडल 12' को अपने इस सीजन का विजेता मिल गया. पवनदीप को 'इंडियन आइडल 12' का विनर घोषित किया गया है. पवन को इनाम में लग्जरी कार और 25 लाख रुपये भी मिले. वहीं अरुणिता कांजीलाल और सायली कांबले शो की फर्स्ट और सेकंड रनर अप बनीं. साथ ही उन्हें पांच लाख का चेक दिया गया. मोहम्मद दानिश और निहाल तीसरे और चौथे रनर अप बनें. दानिश खान, शनमुखप्रिया, अरुणिता कांजीलाल, निहाल तोरो , सायली कांबले और पवनदीप राजन इंडियन आइडल के फाइनलिस्ट थे. स्टेज पर अनु मलिक, सोनू कक्कड़ और हिमेश रेशमिया की मौजूदगी में शो के विनर का ऐलान किया गया.
शो जीतने पर पवनदीप ने कहा, 'इंडियन आइडल सीजन 12' का हिस्सा बनना सपना सच होने जैसा था और फिर टॉप 6 का हिस्सा बनना अद्भुत था. इंडियन आइडल सीजन 12 का खिताब जीतना मेरे लिए अविश्वसनीय है. मुझे अभी भी ऐसा लगता है कि मैं सपना देख रहा हूं और वास्तविकता के साथ नहीं आ सकता. यह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है. मैं अपने सभी प्रशंसकों और दर्शकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे वोट दिया और मुझे यह सम्मानजनक खिताब दिलाया. मैं इस अवसर पर उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जो इंडियन आइडल पर मेरी जर्नी का हिस्सा रहे हैं. निर्माताओं से लेकर संगीतकारों, हमारे कोचों और मेरे साथी प्रतियोगियों तक, यह ट्रॉफी आप सभी की है. इंडियन आइडल और भारत के नागरिकों को धन्यवाद. यह भावना सबसे अच्छी है और बहुत-बहुत धन्यवाद.
पहली बार ऐसा हुआ है जब 'इंडियन आइडल' का फिनाले 12 घंटे से ज्यादा समय तक चला. इस दौरान कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर कुमार सानू, अलका यागनिक और उदित नारायण तक बड़ी हस्तियों ने शो में शिरकत की. इसके अलावा शो में द ग्रेट खली भी पहुंचे.