By  
on  

Bigg Boss OTT: प्रतीक सहजपाल से झगड़े के बाद काफी इमोशनल हुए राकेश बापत, सपोर्ट में आई एक्स-वाइफ रिद्धि डोगरा

बिग बॉस ओटीटी काफी धमाल मचा रहा है. इस बार बिग बॉस के घर में शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, करण नाथ, राकेश बापट, अक्षरा सिंह, रिद्धिमा पंडित, नेहा भसीन, मिलिंद गाबा, दिव्या अग्रवाल, मुस्कान जट्टाना और जीशान खान ने हिस्सा लिया है. वहीं बिग बॉस ओटीटी में पहला संडे का वार हुआ. वहीं शो आए दिन लड़ाई-झगड़ों की वजह से चर्चा में बना रहता है. वहीं हाल ही में शो में कुछ ऐसा हुआ कि कई लोग फूट-फूट कर रो पड़े. शो पर सभी लोग बुरी तरह लड़ पडे और इस बीच एक-दूसरे को कुछ इतनी हर्टफुल बातें कह दीं कि कई लोग इस बर्दाश्त नहीं कर पाए और कैमरे के सामने उनका ब्रेक डाउन हो गया. हम बात कर रहे है राकेश बापत और प्रतीक सहजपाल का झगड़ा की. इस लड़ाई के बाद राकेश काफी इमोशनल हो गए. पर इस सबके के बीच राकेश की एक्स वाइफ रिद्धी  डोगरा ने अपने पूर्व पति का सपोर्ट किया. 

दरअसल, हुआ क्या कि बिग बॉस में आज नॉमिनेशन का टास्क दिया गया. शिल्पा, राकेश, मूज और निशांत को मिलकर तय करना था कि प्रतीक-अक्षरा, नेहा-मिलिंद और दिव्या-जीशान में से किसका कनेक्शन सबसे ज्यादा कमजोर है. इसी टास्क पर इतनी जबरदस्त बहस हुई की कई कंटेस्टेंट आपस में भिड़ गए. झगड़े के बीच प्रतीक सहजपाल ने राकेश बापत को 'स्पाइनलेस' कह डाला. ये सुनकर राकेश बहुत हर्ट हो गए और बेडरुम में जाकर रो पड़े. उन्होंने कहा कि 'मैं एक फौजी का बेटा हूं, उन्होंने देश के लिए कितना कुछ किया और मैं यहां पर क्या कर रहा हूं.'

Bigg Boss OTT: अक्षरा सिंह और शमिता शेट्टी के बीच हुयी तीखी बहस, उम्र को लेकर भोजपुरी एक्ट्रेस ने दिया ताना 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raqesh Bapat (@raqeshbapat)

घरवालों ने मिलकर राकेश को शांत करवाया. वहीं, रिद्धिमा और करण की बात पर अपसेट होकर प्रतीक भी रो पड़े थे. इसके अलावा राकेश और प्रतीक का ब्रेकडाउन देखकर निशांत के भी आंसू निकल पड़े. बाद में प्रतीक ने राकेश से अपने अपशब्द के लिए माफी मांगी और उन्होंने माफ भी कर दिया लेकिन ये साफ समझ में आ रहा था कि राकेश बहुत बुरी तरह हर्ट हुए हैं.

वहीं दूसरी ओर राकेश की एक्स वाइफ रिद्धि डोगरा ने बिग बॉस ओटीटी हाउस में राकेश के इमोशनल होने पर रिएक्शन दिया. राकेश के इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट सेक्शन में, रिद्धि ने लिखा, 'अच्छाई और मानवता को चुनने के आधार पर कोई विजेता होता है. इन अपशब्दों को और लोगों को बोलने न देना दुर्भाग्य से इस दुनिया में एंटरटेन माना जाता है. लेकिन हम में से कुछ लोग इंसानियत दिखाते है. अच्छी राह चुनते है और बस यही मायने रखता है.'

(Sourec: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive