टीवी एक्टर करण मेहरा और उनकी पत्नी निशा रावल झगड़े और सेपरेशन की खबरों ने टीवी इंडस्ट्री में खलबली मचा दी थी. निशा ने करण पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी. निशा का कहना था कि करण का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है. जिसके बाद पुलिस ने करण को गिरफ्तार भी किया था. लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी. वहीं करण ने केस के दौरान निशा पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उनसे एलिमनी में मोटी रकम मांगी थी. जिसे वह नहीं दे सकते हैं. अब एलिमनी को लेकर निशा ने जवाब दिया है.
एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए निशा ने बताया कि करण को उनके वकील ने एक मेल भेजा है जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें एलिमनी नहीं चाहिए. मुझे सिर्फ मेरे बेटे की कस्टडी चाहिए. कावीश मेरे साथ रहेगा और करण उससे मिलने आ सकते हैं. हालांकि करण इस बात से सहमत नहीं है. निशा ने आगे कहा, 'मुझे एलिमनी नहीं चाहिए. वो मुझे क्या देंगे जो मैंने उन्हें नहीं दिया है? हमने सबकुछ मिलकर बनाया है. मैंने बहुत ही छोटी उम्र से कमाना शुरू कर दिया था और उनका हमेशा सपोर्ट किया है, जब वह ये रिश्ता क्या कहलाता है का हिस्सा भी नहीं बने थे.'
निशा ने कहा कि, 'करण ने उनकी सारी ज्वैलरी ले ली थी जो उन्हें शादी में मिली थी. मैंने उनसे अपनी ज्वैलरी वापस देने के लिए कहा है क्योंकि मुझे अपनी जिंदगी दोबारा से शुरू करनी है. मेरी मां के प्रॉपर्टी के पेपर भी उनके पास पड़े हुए हैं जो मुझे उनसे वापस चाहिए. मैं अपने लिए कुछ नहीं मांग रही हूं. मैं एक इंडिपेंडिट लड़की हूं और मुझे अपना और बेटे का ध्यान रखना है.'
निशा ने आगे बताया कि करण ने उनके बेटे कावीश को जन्मदिन के बाद से एक फोन भी नहीं किया है. उन्होंने कावीश के बर्थडे पर गिफ्ट की फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. मैं जानना चाहती हूं वो गिफ्ट अभी तक मेरे बेटे के पास क्यों नहीं आ पाए हैं. मैं आपको बता दूं करण ने कावीश के बर्थडे के बाद से उसे एक कॉल नहीं किया है.
(Sourec: Bombay Times)