हिना खान ने बीबी 14 से सिद्धार्थ शुक्ला के साथ वीडियो शेयर कर कहा- 'इससे मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं'

By  
on  

सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक हुई मौत ने उनके फैंस , दोस्तों और इंडस्ट्री के सहयोगियों को झकझोर कर रख दिया है. ऐसे में अब तक कइयों को उनके निधन की खबर पर विश्वास करना मुश्किल हो गया  है. वहीं, कुछ सेलेब्स जो मुंबई से बाहर थे, उनके लिए सिद्धार्थ के अंतिम यात्रा में शामिल होना मुश्किल था. उन्ही में से एक थीं, हिना खान जिहोने एक पोस्ट शेयर कर अपना दर्द बयां किया है.

ये मेरी आंखों में आंसू ला देता है.. सिर्फ दो हफ़्तों में बनी खूबसूरत यादें.. अब सोचिए शहनाज किस दौर से गुजर रही होगी..मेरा दिल आपके प्यार और उसके परिवार के लिए बैठा जाता है. काश मैं वहां होती."

हिना ने अपने एक ट्वीट में लिखा है कि, 'आई एम सो सॉरी, आई एम सो सॉरी, आई एम सो सो सो सो सॉरी डियर सिडहार्ट्स. मैं आपको अपनी सारी प्रेम शक्ति और प्रार्थनाएं भेज रही हूं. कृपया मजबूत रहें दोस्तों. आप उसकी ताकत थे, उसकी सेना, उसका गौरव. वो हमेशा वहां मुस्कुराएंगे .’ 

बता दें कि हिना को हाल ही में बिग बॉस 14 में सिद्धार्थ के साथ बतौर तूफानी सीनियर के रूप में हिस्सा लेते हुए देखा गया है.

(Source: Twitter)

Recommended

Loading...
Share