By  
on  

PeepingMoon Exclusive: राकेश बापट ने कश्मीरा शाह को उनके और शमिता शेट्टी पर किए कमेंट का दिया जवाब, कहा- 'मैं जोरू का गुलाम नहीं हूं बल्कि एक केयरिंग पति हूं'

 बिग बॉस ओटीटी भले ही कल खत्‍म हो गया हो, लेकिन घर में बसी यादें और रिश्‍तों के ताने बाने शो से बाहर भी चर्चाओं में है. कुछ समय पहले बिग बॉस के घर में बनी शमिता शेट्टी और राकेश बापट की जोड़ी को लेकर 'जोरू का गुलाम' जैसा कमेंट करने वाली अदाकारा कश्‍मीरा शाह को राकेश नें करारा जवाब दिया है. पीपिंगमून के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में राकेश ने कहा कि, 'मैं अपनी विमेन को एक रानी की तरह ट्रीट करता हू. और ये बात उन्हें कमजोर या गलत नहीं बनाती है.' मालूम हो की शमिता और दिव्या अग्रवाल के बीच हुए एक टास्क के बाद, राकेश पर सही स्टैंड न लेने और केवल दिव्या को निशाना बनाने का आरोप लगाया गया क्योंकि वह शमिता को पसंद करते थे. बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट कश्मीरा शाह ने टास्क के बाद राकेश पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था कि, 'मुबारक हो राकेश, अब तुम दोबारा 'जोरू का गुलाम' बनने की राह पर हो. वहीं कश्मीरा का यह ट्वीट देख रिद्धि डोगरा भड़क गईं थी और उन्होंने जवाब में लिखा था, 'दोबारा? एक्सक्यूज मी.. प्लीज इस तरह के घटिया कॉमेंट न करें. शांति रखें.'
इस पूरे मामले पर राकेश ने रिएक्ट करते हुए कहा कि, 'मैं कहूंगा कि मैं 'जोरू का गुलाम' नहीं हूं, मैं एक केयरिंग पति हूं क्योंकि मैं हमेशा अपनी महिला को स्पेस, ट्रीटमेंट और सम्मान देता हूं और मैं इसे पार नहीं करता हूं. और मैं एक महिला को रानी की तरह ट्रीट करता हूं. और यही एक आदमी को करना चाहिए क्योंकि प्यार और केयर रिश्ते में जरूरी है. मैं कहीं न कहीं मैं अपने लोगों के साथ स्पेशल ट्रीट करना पसंद करता हूं. और इसका मतलब 'जोरू का गुलाम' होना नहीं है. मैं हमेशा से ऐसा ही रहा हूं और यह मुझे कमजोर नहीं बनाता है. यह कोई स्टैंड नहीं लेने के बारे में नहीं है, यह सिर्फ इतना है कि मैं कुछ चीजों को अनदेखा करता हूं और मैं व्यक्ति की खुशी के लिए कुछ चीजें करता हूं . 'जोरू का गुलाम' ये सब सिर्फ नाम वाक्य होते है, असल मैं में जानता हूं कि मैं क्या हूं.'

Bigg Boss 15: सलमान खान के रियलिटी शो में भाग लेंगे रति पांडे, विशाल कोटियन और अकासा सिंह?

 

रिद्धि के लगातार सपोर्ट पर राकेश ने कहा, 'मैंने कल उनसे बात की थी.  मेरे बाहर आने के बाद उन्होने मुझे मैसेज भी किया था कि 'आपने अच्छा खेला और मैंने हर समय आपका साथ दिया'. मुझे पता था कि वह मेरा सपोर्ट करेगी और मैंने उससे बात की और हमने घर के बारे में बहुत सी बातों पर चर्चा की. जिस तरह से मैंने इसे खेला, उसको बहुत पसंद आया.'
राकेश ने प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट और दिव्या अग्रवाल के साथ टॉप 5 में जगह बनाई थी. दिव्या बिग बॉस ओटीटी की विनर बनीं थी. वहीं शे के फर्स्ट रनर अप निशांत थे. 

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive