By  
on  

श्वेता तिवारी को मिली रेयांश की कस्टडी, बॉम्बे हाईकोर्ट ने पिता अभिनव कोहली को बेटे से मिलने और बात करने की दी इजाजत

श्वेता तिवारी अक्सर अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. ऐसे में अब रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉम्बे हाईकोर्ट ने हाल ही में हुई सुनवाई में अभिनव कोहली को कस्टडी देने से इनकार करते हुए श्वेता तिवारी को उनके बेटे रेयांश की कस्टडी दी है. हालांकि कोर्ट ने अभिनव को वीकेंड पर रेयांश से 2 घंटे मिलने और उससे रोजाना 30 मिनट वीडियो कॉल पर बात करने की भी इजाजत दी है. जस्टिस एसएस शिंदे और जस्टिस एनजे जमादार की खंडपीठ ने कहा कि फैसले में रेयांश के भलाई को अत्यधिक महत्व दिया गया है.

पीठ ने कथित तौर पर कहा कि अभिनव और श्वेता में एक-दूसरे के प्रति गहरी दुश्मनी है. अभिनव और श्वेता कांदिवली में एक ही आवासीय परिसर में रहते हैं और अदालत ने कहा कि, "ऐसा लगता है कि इस निकटता ने, एक तरफ, पार्टियों को दूसरे की गतिविधियों पर नजर रखने के अवसर प्रदान किए हैं, और, दूसरी ओर, इसने कई तीखी घटनाओं को अंजाम दिया था, जिसके कारण पुलिस रिपोर्ट आई थी."

Abhinav Kohli slams Shweta Tiwari for claiming he has not spent a penny on  son Reyansh: 'Paisa hazam bhi kar leti ho...' - Hindustan Times

(अभिनव कोहली ने की एक्स वाइफ श्वेता तिवारी के जल्द ठीक होने की प्रार्थना, वजन कम करने का उड़ाया मजाक)

इस बारे में जब अभिनव कोहली ने एक वेब पोर्टल से बात की तब उन्होंने कहा, 'जी हां, यह बात सही है. यह मेरे लिए राहत की खबर है. मैं पिछले कई समय से एक कठिन लड़ाई लड़ रहा था. मैं मेरे बेटे से 11 महीने से नहीं मिला हूं. अब मैं उससे मिल पाऊंगा. मैं इसे अपने शब्दों में बयां नहीं कर सकताl यह मेरे लिए शुरुआत है. मुझे बहुत आगे जाना है. मैं अपने बेटे से रोज मिलना चाहता था लेकिन इसके लिए संघर्ष करना होगा. यह मेरे लिए जीत नहीं है, यह मेरे बेटे की जीत है. वह मेरे और श्वेता के बीच की लड़ाई जीता है. रेयांश को अपने पिता से मिलने का मौका मिलेगा.'

(Source: jagran/ India Today)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive