By  
on  

अक्षय कुमार ने 'केबीसी 13' के सेट पर याद किये अपने पुराने दिन, बताया बेचा करते थे कुंदन के गहने, परोसते थे छोले-भटूरे

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एंट्री करने से पहले के अपने जीवन के बारे में कुछ बातें शेयर की हैं. दरअसल, अक्षय, कैटरीना कैफ और रोहित शेट्टी के साथ कौन बनेगा करोड़पति 13 के 'शानदार शुक्रवार' एपिसोड में स्पेशल गेस्ट के रूप में नजर आने वाले हैं. वह होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ सोशल कॉज के लिए गेम खेलने वाले हैं.

अमिताभ बच्चन ने अक्षय कुमार से एक्टिंग में कदम रखने से पहले की उनकी जिंदगी के बारे में सवाल पूछा. जिसके जवाब में सुपरस्टार ने कहा, "मैं कुंदन की ज्वेलरी बेचता था, मैं इसे दिल्ली से लगभग 7,000 रुपये से 10,000 रुपये में खरीदता था और इसे बेचने के लिए मुंबई आता था, जिससे मुझे 11,000 से 12,000 रुपये का प्रोफिट कमाने में मदद मिलती. मैंने लगभग 3 से 4 साल तक ये काम किया.”

अमिताभ ने जब अक्षय से आगे उनके शेफ लाइफ के बारे में पूछा तब, उन्होंने कहा, "मैं जलेबियां, छोले भटूरे और समोसे बनाकर बेचता था. मैं इस बात का भी खास ध्यान रखता था कि खाने के टेबल सही तरह से लगे हों. जहां मैं काम करता था, वहां मेरे पीछे एक दीवार हुआ करती थी, जैसी कि हर रेस्ट्रॉन्ट में होती है. उस दीवार पर शेफ अपनों की तस्वीरें लगाते थे. मैंने अपनी दीवार पर चार लोगों की तस्वीरें लगाई थीं. आपकी (अमिताभ बच्चन), जैकी चैन, श्रीदेवी और सिलवेस्टर स्टेलॉन. और आज किस्मत देखिए, मैंने चारों के साथ काम किया है."

कौन बनेगा करोड़पति 13 का यह 'शानदार शुक्रवार' एपिसोड 5 नवंबर को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने वाला है.

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive