Ankita Lokhande-Vicky Jain Wedding: कंगना रनौत से लेकर एकता कपूर तक, इन सेलेब्स ने की संगीत सेरेमनी में शिरकत

By  
on  

होने वाली दुल्हन अंकिता लोखंडे आज 14 दिसंबर को अपने मंगेतर विक्की जैन से शादी करने के लिए तैयार हैं. दोनों ने सोमवार को कल रात एक भव्य संगीत समारोह का आयोजन किया था, जिसमें टेलीविजन हस्तियों को शिरकत करते हुए देखा गया. संगीत में कंगना रनौत के अलावा एकता कपूर, विकास गुप्ता, पवित्रा पुनिया, एजाज खान, सृष्टि रोडे, अमृता खानविलकर, माही विज, श्रद्धा आर्य, कुणाल वर्मा, सना मकबुल, करणवीर बोहरा, तीजे सिद्धू, स्मृति खन्ना, गौतम गुप्ता, अर्जुन बिजलानी और अन्य ने शिरकत की थी.

अंकिता को इस दौरान चांदी के झिलमिलाते लहंगे में देखा गया, जबकि विक्की को ब्लैक जैकेट के साथ पैंट पहना था. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. नीचे देखें इसकी झलक:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Erk️rek (@ektarkapoor)

(Source: Instagram)

Recommended

Loading...
Share