अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शाही शादी समारोह से लेकर देखें पति-पत्नी बनने तक के वीडियो

By  
on  

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अखरिकार शादी के पवित्र बंधन में बंध चुके हैं. शादी की रस्म मुंबई में हुई, जिसमे एक्ट्रेस के दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए. 

सुनहरे रंग के लहंगे में अंकिता बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि विक्की सफेद और चांदी के कुर्ते और धोती में बेहद हैंडसम लग रहे थे. एक दूसरे को माला पहनाने के बाद, दोनों फोटो के लिए पोज देते नजर आए.

उनकी इस बिग फैट वेडिंग में उनके कई टीवी सेलेब दोस्तों ने शिरकत की.

(Source: Instagram)

Recommended

Loading...
Share