By  
on  

नेशनल म्यूजियम ऑफ़ इंडियन सिनेमा के उद्घाटन पर नरेंद्र मोदी ने कहा- How is the Josh

मुम्बई में नेशनल म्यूजियम ऑफ़ इंडियन सिनेमा के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई पहुंचे.इस उद्घाटन सेरेमनी में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी शिरकत की जिनमें मनोज कुमार, आमिर खान, कंगना रनोट, फिल्ममेकर करण जौहर, सिम्बा के डायरेक्टर रोहित शेट्टी और जीरो डायरेक्टर आनंद एल राय ने शिरकत की.इस दौरान मोदी जी भी काफी जोश में नजर आए.

https://www.instagram.com/p/Bs0q0p_l0X5/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=1celsus2dix26

उन्होंने उरी के चर्चित डायलॉग हाउ इस द जोश को अपनी स्पीच के दौरान कहा.इस दौरान मोदी ने कहा-फिल्म और समाज एक दूसरे का आइना होती हैं.फिल्मों में वो दिखाया जाता है जो समाज में हो रहा है और समाज में जो रहा है वो हम फिल्मों में देख लेते हैं.कई समस्याओं के समाधान भी देखे जाते हैं.

अगर कई मिलियन प्रॉब्लम हैं तो कई बिलियन समाधान भी हैं.पहले केवल टियर 1 शहरों के लोग फिल्मों में दिखाई देते थे टियर 2 और टियर 3 शहरों के लोग भी सिनेमा में अपना परचम लहरा रहे हैं.पहले फिल्में बनने में 10-15 साल लगते थे.अब फिल्में कुछ महीनों में पूरी हो जाती हैं.इसी तरह अब सरकारी स्कीम्स भी तय शुदा टाइम फ्रेम में पूरी हो जाती हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive