By  
on  

गोविंदा के भांजे और अभिनेता कृष्णा अभिषेक नॉर्थ मुंबई से लोक सभा चुनाव लड़ेंगे

कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक कांग्रेस के टिकट पर नॉर्थ मुंबई से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. 2004 में कृष्णा के मामा अभिनेता गोविंदा भी इसी छेत्र से चुनाव लाडे थे और जीत भी हासिल की.

कृष्णा जिन्होंने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है और हास्य कला से दर्शकों को हंसाया है, पिछले हफ्ते कांग्रेस चीफ संजय निरुपम से मुलाकात की. बता दें, 2014 में संजय ने कांग्रेस की सीट पर गोपाल शेट्टी के खिलाफ खड़े हुए थे लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा, लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. इसलिए संजय निरुपम वही गलती नहीं करना चाहते.

कृष्णा ने संजय से मुलाकात की और लगता है कि वह भी इस नई पारी की शुरुआत करने के लिए उत्साहित है. गोविंदा के भांजे और एक पॉपुलर सेलिब्रिटी चेहरा होने की वजह से कृष्ण के चुनाव छेत्र में उतरने से पार्टी को फायदा हो सकता है. पार्टी के सीनियर कार्यकर्ता ने कहा, 'पार्टी एक नया चेहरा चाहती थी.' किसी भी उम्मेदवार पर आखिरी फैसला पार्टी के बॉस राहुल गांधी लेंगे. मुंबई मिरर से बातचीत में कृष्णा ने बताया कि हमने मीटिंग की. नार्थ मुंबई से चुनाव लड़ने के मुद्दे पर अभी भी पार्टी से बात हो रही है, जहां से एक बार मेरे अंकल ने चुनाव लड़ा था.

Recommended

PeepingMoon Exclusive