By  
on  

कंगना रनोट अपने जीवन की कहानी को खुद करेंगी डायरेक्ट

कंगना रनोट को इस वक्त कोई नहीं रोक सकता. मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी को डायरेक्ट करने के बाद अब वो अपनी जिंदगी पर बेस्ड एक फिल्म को डायरेक्ट करने जा रहीं हैं. मुंबई मिरर में छपी खबर के मुताबिक ये फिल्म केवी विजयेंद्र प्रसाद द्वारा लिखी जा रही है, जिन्होंने पहले ‘बाहुबली’ और इसके सीक्वल पर भी काम किया था. एकता कपूर की ‘मेंटल है क्या’ और जून में फॉक्स स्टार स्टूडियो के ‘पंगा’ के पूरा होने के बाद अक्टूबर-नवंबर में बायोपिक पर काम शुरू होगा.

कंगना रनोट ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, ‘हां, ये सच है, मेरी अपनी कहानी मेरे अगले निर्देशन का विषय है. लेकिन ये उन किरदारों के साथ प्रचारित फिल्म नहीं है. जो बहुत हद तक काले और सफेद हैं. बल्कि ये बहुत हल्के क्षणों के साथ मेरी यात्रा का एक ईमानदार, हार्दिक खाता है. मैं अपने आस-पास के लोगों के प्यार से अभिभूत हूं. जिन्होंने मुझे कभी जज नहीं किया, बल्कि मुझे स्वीकार किया कि मैं कौन हूं.’

उन्होंने बताया कि विजयेंद्र प्रसाद जो मणिकर्णिका पर लगभग दो साल से उनके साथ काम कर रहे थे, उन्होंने एक और स्क्रिप्ट पर काम शुरू किया था .'फिर, लगभग 12 हफ्ते पहले उन्होंने मुझसे आग्रह किया कि मैं उन्हें अपने जीवन पर आधारित फिल्म लिखने दूं. मैं शुरू में घबराया हुई थी और सावधान थी. लेकिन फिर, उनके कद और इस तथ्य को देखते हुए कि मुझे उस पर भरोसा है. मैंने विजयेंद्र सर को इस परियोजना के लिए हां कह दिया.'

कंगना से जब यहां पुछा गया क्या कि इस कहानी में उन लोगों की बात होगी जिनके साथ कंगना रनोट के संबंध खराब रहे हैं. तो कंगना ने कहा, ‘मैं लोगों के बिना अपनी यात्रा कैसे दिखा सकती हूं, मैं अकेले नहीं चल सकती. लेकिन हम कोई नाम नहीं लेंगे. विचार ये है कि मुझे और मेरे जीवन को उसकी सभी ऊंचाइयों और चढ़ावों के साथ प्रोजेक्ट किया जाए. अंत में, ये एक एचीवर की कहानी है. जो पहाड़ों की एक लड़की है. जो उद्योग या किसी गॉडफादर के बिना किसी कनेक्शन के बॉलीवुड में आई और सभी बाधाओं के खिलाफ खुद के लिए एक मुकाम बना पायी.'

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive