By  
on  

पुलवामा अटैक के बाद जावेद अख्तर और शबाना आज़मी ने पाकिस्तान जाना किया रद्द

कल जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के अवन्तीपुरा इलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती आतंकी हमला हुआ, जिसने पूरे देश को सदमें में डालने के साथ साथ झकझोड़ के रख दिया. इस नापाक हरकत से ना सिर्फ आम लोग दुखी हुए बल्कि पूरे बॉलीवुड ने भी अपना दुख प्रकट किया. इसी को लेकर बॉलीवुड लेखक जावेद अख्तर और शबाना आज़मी ने अपनी पाकिस्तान की यात्रा को रद्द कर दिया है.

https://twitter.com/Javedakhtarjadu/status/1096315621610946561

आपको बता दें कि कराची आर्ट काउंसिल की तरफ से इनको वहां कैफ़ी आज़मी की याद में होने वाले कार्यक्रम में शरीक होना था. लेकिन इन्होने इस दुखद घटना के बाद वहां जाने से मना कर दिया है. इस बात की जानकारी जावेद अख्तर ने एक ट्वीट से दी है. जिसमे उन्होंने लिखा है कि ‘मुझे और शबाना को कराची आर्ट काउंसिल की तरफ से इनविटेशन था. लेकिन अब हमने वहां जाने का प्लान रद्द कर दिया है.’

https://twitter.com/Javedakhtarjadu/status/1096102055079374848

सीआरपीएफ के ऊपर हमले में हमारे देश के 40 से अधिक जवानो ने अपनी शहादत दी है. इस दर्दनाक घटना के बाद जावेद अख्तर ने कहा था कि ‘मेरा सीआरपीएफ से बेहद ख़ास नाता है मैंने उनके लिए एंथम गीत लिखा है. इस घटना ने हम सबको बहुत ज्यादा दुखी किया है. मैं शहीदों को नमन करता हुए शोक व्यक्त करता हूं.’

Author

Recommended