फ़िल्मी पर्दे पर दीपिका पादुकोण एक ऐसे शख्स का किरदार निभाने जा रही है, जिसकी कहानी सामने आते ही इंसान की रूह कांप जाती है. एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल से वो ऐसी कई लड़कियों को प्रोत्साहित करेंगी, जो एसिड अटैक का शिकार होने के बाद अपने जीवन को खत्म करने का फैसला कर लेती है. वो यह नहीं समझती कि इसमें जीत उस शख्स की है, जिसने इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया है.
फिल्म की निर्देशिका मेघना गुलजार 'राजी', 'तलवार' जैसी सच्ची घटना पर आधारित फिल्में बनाने के लिए जानी जाती है. फिल्म के लिए टीम ने लुक टेस्ट देना शुरू कर दिया है. गुलजार ने बताया कि फिल्म की तैयारी करना मेरे और दीपिका दोनों के लिए इमोशनल है. स्क्रिप्ट के लिए जब में दीपिका से पहली बार मिली तो हम दोनों की आंखों से आंसू निकल पड़े.
मेघना ने बताया कि शूटिंग से पहले मैं दीपिका, विक्रांत मेस्सी, लक्ष्मी अग्रवाल और उनके पति अलोक दीक्षित की मीटिंग करवाउंगी, ताकि वो अपने किरदार को और अच्छी तरह से समझ सके. बता दें, विक्रांत मेस्सी दीपिका के पति का रोल प्ले करेंगे.
फिल्म के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा, 'जब मैंने पहली बार कहानी सुनी तो मैं उसकी गहराई में चली गई. यह सिर्फ एक हिंसा की कहानी नहीं बल्कि ताकत, साहस और आशा की कहानी है. मुझपर इसका इतना असर हुआ कि व्यक्तिगत और रचनात्मक रूप से आगे बढ़ने की जरूरत है और इसलिए निर्माता बनने का फैसला लिया.