By  
on  

ड्रग पार्टी के आरोप को करण जौहर ने किया सिरे से खारिज,कहा-‘कोई कैसे हमें बार-बार सॉफ्ट टारगेट बना सकता है..’

फिल्म जगत के मशहूर फिल्मकार करण जौहर अपनी फिल्मों को लेकर तो हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं, कुछ दिनों पहले करण जौहर की पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा था, इस ने विवाद का रूप तब ले लिया था जब दिल्ली के राजौरी गार्डन से शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने यह वीडियो अपने अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, 'उड़ता बॉलीवुड- फिक्शन वर्सेज रिएलिटी, देखिए कैसे ये बॉलीवुड के ऊंचे और शक्तिशाली लोग अपने नशे की हालत को दिखा रहे हैं. मैं इन सितारों द्वारा ड्रग लेने के खिलाफ अपनी आवाज उठाता हूं.’

इस पर काफी बहस चली, अब फिल्मकार करण जौहर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, राजीव मसंद को दिए इंटरव्यू में करण ने मनजिंदर सिंह सिरसा के द्वारा लगाए गए सारे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए खारिज कर दिया है.

उस पार्टी के बारे में बात करते हुए करण जौहर ने कहा कि ‘उस समय फिल्म इंडस्ट्री के हम सब लोग हार्ड वर्क के बाद एक अच्छा समय बिता रहे थे, मैंने वो वीडियो पूरी गंभीरता से लिया था. अगर वहां पर कुछ भी हो रहा होता, तो क्या मैं वीडियो डालता, मैं बेवकूफ नहीं हूं

 

करण ने अब तक चुप्पी रखने के बारे में  कहा, ‘इन निराधार आरोपों पर मेरा रिएक्शन बहुत अच्छा नहीं था क्योंकि वो आरोप ऐसे ही थे, निराधार हैं, ऐसी बिना तथ्य के चीज पर आप क्या रिएक्शन देंगे.’

पाउडर की बात को करण जौहर ने खारिज कर दिया और कहा- ‘हम सब प्रोफेशनल हैं, ऐसी हरकत के बारे में सोच भी नहीं सकते, मैं तो ये सोचता हूं कि दोस्त, परिवार के साथ अच्छा समय बिताने को लेकर मैं क्यों किसी को सफाई दूं, ऐसे लोग बस दूसरों को सॉफ्ट टारगेट बनाना जानते हैं. आखिर किसी की बार-बार कैसे हिम्मत होती है हमें सॉफ्ट टारगेट बनाते रहने की, लगता है अब आपको अपनी नाक खुजाने की भी इजाज़त नहीं है, लगता है आपको अपना फोन पिछली जेब में रखने की भी इजाज़त नहीं है..’

 

(Source-upclose)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive