By  
on  

डायरेक्टर संजय गुप्ता की फिल्म जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी स्टारर 'मुंबई सागा' की शूटिंग कल से होगी शुरू

डायरेक्टर संजय गुप्ता अपनी मोस्ट अवेटिंग फिल्म 'मुंबई सागा' की शूटिंग कल 27 अगस्त से शुरू करने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म की घोषणा 2 महीने पहले की गई थी. संजय का इस फिल्म को लेकर कहना है कि जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और प्रतीक बब्बर जैसे उम्दा कलाकारों के साथ यह उनका अब तक का सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट हैं. 

संजय ने कहा, 'फिल्म 80 और 90 के दशक के बीच की घटनाओं पर आधारित है. यह कहानी मुंबई में ऊंची इमारतों और शॉपिंग मॉल्स को बनाने के लिए यहां की मिलों को बंद कैसे किया गया  इस बात के इर्द-गिर्द घूमती हैं. जिससे हमारे शहर का पूरा लैडस्केप बदल गया'. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#MumbaiSaga2020

A post shared by John Abraham (@thejohnabraham) on

संजय ने साउथ बॉम्बे में तीन महीने के शेड्यूल पर फिल्म की शूटिंग करने की योजना बनाई है. उन्होंने इस विषय पर कहा 'साउथ मुंबई शहर के पुराने आकर्षण को बरकरार रखता है और हम इसे एक ही बार में शूट करने की योजना बना रहे हैं, दिसंबर के पहले सप्ताह तक फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे.  केवल क्लाइमेक्स की शूटिंग मुंबई में नहीं होगी क्योंकि हमें उस सीक्वेंस के लिए एक एयर-स्ट्रिप चाहिए'. 

भूषण कुमार द्वारा प्रोड्यूस्ड यह मल्टीस्टारर फिल्म 19 जून, 2020 को रिलीज होगी.

(Source: Peeping Moon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive