By  
on  

आयुष्मान खुराना नें बताया कि फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ समाज में फैली पुरानी सोच को तोड़ने का काम करेगी

अभिनेता आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं, इस फिल्म का कांसेप्ट भी उनकी हर फिल्म की तरह थोड़ा अलग ही है, जिसके कारण फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है. फिल्म में नुसरत भरूचा और  अनु कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं.

आयुष्मान खुराना ने हाल ही में लीडिंग डेली से बात करते हुए ये कहा है कि ये फिल्म समाज में फैली पुरानी सोच को खत्म करने का काम करेगी.

आयुष्मान खुराना ने लीडिंग डेली से बात करते हुए कहा है कि ‘ड्रीम गर्ल की अपनी ही एक अलग कहानी है, ये फिल्म समाज से जुड़ी हुई है, हम हमेशा पुरुष प्रधान समाज में औरत के होने की बात करते हैं, लेकिन ये फिल्म बड़े पर्दे पर इस परिस्थति को बदलने का काम करने वाली है, इस फिल्म को सोशल एक्सपेरिमेंट के तौर पर देखा जा सकता है. इस फिल्म में मेरा किरदार वही काम करता है जो समाज में ये मां लिया गया है कि इसे सिर्फ औरत ही कर सकती हैं..’


आयुष्मान ने आगे कहा कि ‘मेरे हिसाब से समाज में अब लैंगिक समानता आनी ही चाहिए, आज के दौर में अब लड़कियां किसी से कम नहीं हैं बल्कि वो लड़कों से काफी बेहतर हैं, उन्होंने इस बात को कई क्षेत्र में साबित भी किया है.’

इसके साथ ही आपको अवगत करा दें कि आयुष्मान खुराना की ये फिल्म 13 सितंबर को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने वाली है.

 

(Source: DNA)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive