By  
on  

प्लास्टिक फ्री होने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने 'कुली नं. 1' टीम की तारीफ की

देश को प्लास्टिक फ्री करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की मुहीम में अब कुली नंबर 1 की टीम भी शामिल हो गई है.1 सितंबर को वरुण ने 'कुली नंबर 1' की पूरी टीम के साथ ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया. जिसमें उन्होंने बताया कि 'कुली नं. 1' की टीम प्लास्टिक फ्री हो गई है. इसका मतलब कि अब से फिल्म के सेट पर प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं जाएगा. पूरी टीम अब स्टील के बोतलों का इस्तेमाल करेगी. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वरुण और उनके टीम की तारीफ़ करते हुए लिखा, 'टीम 'कुली नं. 1' का शानदार फैसला. मुझे ये देखकर खुशी हो रही है कि फिल्म इंडस्ट्री भी भारत को प्लास्टिक मुक्त बनाने में अपना योगदान दे रही है.'

 

 

10 सितंबर की देर रत 'कुली नंबर वन' के सेट पर आग लग गई. गोरेगांव फिल्मिस्तान में फिल्म का सेट लगाया गया था. मिली जानकारी के अनुसार कोई नुकसान नहीं हुआ. समय रहते दमकल की गाड़ियां सेट पर पहुंच कर आग बुझाने के काम में लग गई.  
 

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive