By  
on  

अजय देवगन की फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में उनके छोटे भाई का किरदार निभा रहे हैं टीवी एक्टर महेश शेट्टी

अजय देवगन की अपकमिंग वर-ड्रामा 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' की कास्ट से एक और नया सदस्य जुड़ चूका है. जी हां, फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक का किरदार निभा रहे अजय के साथ उनके ऑन-स्क्रीन छोटे भाई का किरदार निभाने के लिए टीवी एक्टर महेश शेट्टी फिल्म में शामिल हो चुकें हैं. मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार महेश फिल्म के गुजरात शेड्यूल के दौरान सजाय के साथ उनके को-एक्टर के रूप में शामिल हुए थे.

इस विषय पर बात करते हुए महेश ने कहा, 'मैं फिल्म में अजय सर के भाई, लक्ष्मण कार्णिक का किरदार निभा रहा हूं. 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान भुज में तैनात दो भाइयों के बारे में यह एक वास्तविक जीवन की कहानी है', महेश के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग उनकेअभिनय करियर के सबसे खूबसूरत अनुभवों में से एक है.

महेश ने आगे कहा, 'हमने मांडवी में हवाई अड्डे सहित रियल लोकेशन्स पर शूटिंग की है. फिल्म निर्माण के लिए पूरे युद्ध में 700-800 अतिरिक्त लोग और उस जमाने के कई एयरक्राफ्ट शामिल थे, जिससे मेरे लिए अभिनय करना आसान हो गया'. महेश ने आगे बताया कि उन्हें अपने किरदार लक्ष्मण को समझने के लिए व्यापक होमवर्क करना पड़ा. वायु सेना में बहुत से लोगों को जानना फायदेमंद रहा. चूंकि फिल्म एक अलग दौर में सेट है, इसलिए उन्होंने फोर्स के कई दिग्गजों से मुलाकात भी की थी. 

बताते चले कि फिल्म साल 1971 की भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि के साथ एक सच्ची घटना पर आधारित है. डायरेक्टर अभिषेक दुधैया द्वारा निर्देशित यह फिल्म जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, परिणीति चोपड़ा और राणा दग्गुबती भी हैं. अगले साल मार्च के महीने में रिलीज होगी.

(Source: Mumbai Mirror)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive