By  
on  

जब 'बाजीगर' में SRK ने शिल्पा शेट्टी को मार दिया था, तब तो किसी ने कुछ नहीं कहा, तो सब 'कबीर सिंह' के पीछे क्यों पड़े हैं- शाहिद कपूर

शाहिद कपूर ने 'कबीर सिंह' के जरिए इस साल अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म बॉलीवुड को दी है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 250 करोड़ का बिजनेस किया है. फिल्म को मिक्स रिव्यूज मिले हैं, किसी ने फिल्म को बहुत पसंद किया तो किसी ने इसे क्रिटिसाइज करने में कोई कमी नहीं छोड़ी. फिल्म में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के किरदार को थप्पड़ मारने और उनसे बदतमीजी करने के कई आरोप मेकर्स पर लगाए गए. ऐसे में लोगों ने शाहिद को भी ट्रोलिंग के मैदान में खींचा. महिलाओं पर अत्याचार करने वाले जैसे कई आरोप उनके किरदार पर भी लगाए गए. इस बारे में वैसे तो शायद में पहले भी बहुत कुछ कहा है मगर हाल ही में इंडिया टुडे कांक्लेव में शाहिद ने इस बारे में और ज्यादा खुलकर बात की.

उन्होंने कहा कि "अगर आपको लगता है कि सिनेमा एक एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन है जो आपको क्या करना है और क्या नहीं करना है यह सिखाता है, तो यह आपकी चॉइस है. सिनेमा जिंदगी का शीशा है. यह आपको सच दिखाता है. यह एक एडल्ट फिल्म है एडल्ट के लिए है, जो सही और गलत का मतलब जानते हैं. क्या आप मुझे यह कह रहे हैं कि मिस्टर बच्चन लोगों को चोरी करना सिखाते हैं? आप जानते हैं कि आप फिल्म देखने जा रहे हैं यह एक फिक्शन कहानी है. मैंने इस तरह की सिचुएशन रियल लाइफ में भी देखी है जब कपल्स फाइट करते हैं और किसी तीसरे बंदे का व्यू भी सामने आता है. सबका अपना-अपना नजरिया होता है. देखा जाए तो वो प्यार में थे. मैंने इंडिपेंडेंट लड़कियों को सिंपल से लड़के को डेट करते देखा है और बहुत से ऐसे लड़के भी होते हैं जो सिंपल लड़कियों को डेट करते हैं, यही जिंदगी है. यहां तकलीफ क्या है? आपके पास चॉइस है कि आप फिल्म से क्या सीखना चाहते हैं. यही डेमोक्रेसी है."

शाहिद ने आगे यह भी कहा, "हमने फिल्म को 2 महीने प्रमोट किया और अगर कोई टिकट लेकर थिएटर तक आ रहा है तो इसका मतलब है कि उसे यह फिल्म देखनी है. यह फिल्म हर तरह के कैरेक्टर को दिखा रही है. कियारा आडवाणी का किरदार प्रीति कबीर से ज्यादा स्ट्रॉन्ग है. कबीर अपने आप को हैंडल नहीं कर सकता. मुझे लगता है कि हर कबीर को उसकी लाइफ में प्रीति चाहिए. जब बाजीगर में शाहरुख खान शिल्पा शेट्टी को मार देते हैं तब तो किसी ने कुछ नहीं कहा और जब फिल्म संजू में संजू सोनम कपूर के गले में कमोड रख देता है तब भी किसी ने कुछ नहीं कहा. सब कबीर सिंह के पीछे क्यों पड़े हैं.

बता दें कि 'कबीर सिंह' तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की हिंदी रिमेक है जिसमें विजय देवरकोंडा और शालिनी पांडे थे. संदीप रेड्डी वांगा ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था यह फिल्म 21 जून को रिलीज हुई थी.

 

(Source: India Today )

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive