By  
on  

इतिहास के बर्बरता और बहादुरी के बीच के संघर्ष की झलक दे रहा है अर्जुन कपूर स्टारर 'पानीपत' का ट्रेलर

अर्जुन कपूर की अपकमिंग पीरियड ड्रामा फिल्म 'पानीपत' का ट्रेलर आज मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में अर्जुन का यह नया अवतार बेहद शानदार लग रहा है. अर्जुन को अब तक उनके फैंस अब तक कई अलग-अलग मॉडर्न किरदारों में देखते आए है लेकिन एक ऐतिहासिक भारतीय योद्धा के रूप में अर्जुन का अभिनय देखते ही बन रहा है. जबकि अहमद शाह अब्दाली के रूप में संजय दत्त ने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए हैं.

ट्रेलर की शुरुआत एक युद्ध के दृश्य से होती है. जिसके बाद सदाशिव राव भाऊ के रूप में अर्जुन की वीरता के लिए उन्हें सम्मानित किया जाता है. दूसरी तरफ हिंदुस्तान पर मराठाओं का राज देखकर अहमद शाह अब्दाली को बुलाया जाता है. ताकि वह मराठाओ के शासन को खत्म कर सके. अब्दाली के अवतार में संजय ने बेहद शानदार अभिनय किया है. फिल्म में अर्जुन की पत्नी का किरदार निभा रही एक्ट्रेस कृति सेनन भी तलवार बाजी करती दिखाई दे रही हैं. 

बताते चले कि सदाशिव राव भाऊ, चिमाजी अप्पा और रुखमाबाई के पुत्र और पेशवा बाजीराव प्रथम के भतीजे थे. उन्होंने पानीपत की तीसरी लड़ाई में मराठा सेना के सरदार सेनापति के रूप में विदेशी आक्रमणकारी अहमद शाह अब्दाली के साथ साल 1761 को हुई 'पानीपत' की तीसरी लड़ाई में हिस्सा लिया था. फिल्म में संजय, कृति और अर्जुन के अलावा दिग्गज कलाकार जीनत अमान और पद्मिनी कोल्हापुरी भी अहम भूमिका में दिखेंगी. फिल्म 'पानीपत' 6 दिसंबर 2019 को रिलीज हो रही है.

(Source: YouTube)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive