By  
on  

महीने भर इंतजार करवाने के बाद दीपिका ने प्रदीप सरकार की फिल्म करने से किया इंकार, छपाक के बाद चाहती हैं ब्रेक

दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को बॉक्स ऑफिस पर मिला जुला रिस्पॉन्स मिला. फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद इसकी रिलीज का हर कोई इंतजार कर रहा था लेकि दीपिका के जेएनयू विजिट ने फिल्म के बिजनेस पर गहरा असर डाला है. सोशल मीडिया पर फिल्म न देखने का जमकर विरोध होने लगा. रिपोर्ट्स बताती हैं कि छपाक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की लागत भी नहीं निकाल पाई. 
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका की टीम ने मेकर्स से कहा कि वे अब हल्के-फुल्के विषय पर मूवीज करना चाहती हैं, ऐसे विषयों पर नहीं, जो गंभीर हों और उन्हें भावनात्मक रूप से प्रभावित करें.   

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है, 'मेकर्स ने कहानी सुनाने के लिए दीपिका से मुलाकात की थी. उन्हें यह पसंद भी आई थी और वे स्क्रिप्ट पढ़ने को तैयार हो गई थीं. लेकिन इसके बाद दीपिका 'छपाक' के प्रमोशन में व्यस्त हो गईं और मेकर्स को बाद में जवाब देने के लिए टालती रहीं। करीब एक महीने से भी ज्यादा का वक्त लेने के बाद उनकी टीम ने जवाब में कहा है कि वे यह फिल्म नहीं कर सकतीं.' गौरतलब है कि करीब 35 करोड़ में बनी 'छपाक' बॉक्स ऑफिस पर लागत भी नहीं निकाल सकी. फिल्म ने 10 दिन में करीब 30 करोड़ रुपए का कारोबार किया दिल्ली बेस्ड एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल से प्रेरित इस फिल्म को मेघना गुलजार ने निर्देशित किया है. यह बतौर प्रोड्यूसर दीपिका की पहली फिल्म भी है. 

रिपोर्ट की मानें तो दीपिका के इंकार के बाद मेकर्स ने बिनोदिनी दासी की बायोपिक के लिए ऐश्वर्या राय को अप्रोच किया और उन्होंने इसके लिए हामी भर दी है। हालांकि, अभी कागजी कार्रवाई बाकी है. इसके पूरे होते ही प्रोजेक्ट की घोषणा की जाएगी. 

 

(Source:Bollywood Hungama)

Recommended

PeepingMoon Exclusive