By  
on  

'इंडिया की अवधारणा' से जुड़ा बयान देने पर बुरे फंसे सैफ अली खान, यूजर्स ने की आलोचना

अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' ने दर्शकों के बीच खूब तारीफ बटोरी है. फिल्म में सैफ ने उदयभान राठौड़ की भूमिका निभाई है और फिल्म में उनके अभिनय और लुक को बेहद पसंद किया गया है. लेकिन एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवानी जानेमन' के प्रमोशन के दौरान फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' की कहानी को लेकर सवाल उठाए और कहा कि 'अंग्रेजों से पहले इंडिया की अवधारणा नहीं थी'. सैफ की यह बात यूजर्स को पसंद नहीं आई और सैफ को ट्विटर पर लोगो के गुस्से का सामना करना पड़ा है. 

सैफ के बयान पर ट्वीटर यूजर्स बुरी तरह भड़क गए हैं. एक यूजर ने भारत के प्राचीन मानचित्र को शेयर करते हुए एक्टर को फटकार लगाई, जबकि एक ने ताना मारने के अंदाज में सैफ को 'history buff' होने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं यूजर्स ने कहा कि सैफ ने अपने बेटे का नाम तैमूर रखा है, जो एक तुर्क-मंगोल विजेता था जिसने 14 वीं शताब्दी में भारत पर आक्रमण किया था.

वहीं अजय की फिल्म तानाजी: द अनसंग वारियर' की बात करे तो यह जो छत्रपति शिवाजी महाराज की मराठा सेना के बहादुर योद्धा तानाजी मालुसरे के जीवन पर आधारित है. 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में अजय की पत्नी काजोल के साथ-साथ शरद केलकर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज हुई थी.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive