By  
on  

फिल्म 'जवानी जानेमन' पर बोले सैफ अली खान- 'मैं उन किरदारों को नहीं करना चाहता जो 30 की उम्र में निभाए हैं'

एक्टर सैफ अली खान की फिल्म 'जवानी जानेमन' इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म से पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला भी बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने इसका शानदार ट्रेलर रिलीज किया था जिससे ऑडियंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई. अब फिल्म 'जवानी जानेमन' पर बात करते हुए सैफ ने दिलचस्प बातें शेयर की. उन्होंने बताया कि वह ऐसे किरदार नहीं निभाना चाहते जो उन्होंने अपने 30 के दौर में निभाए हैं. 

सैफ ने कहा, 'मैं एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका नहीं करना चाहता था जिसे अपने जीवन का पता नहीं है. मैंने अपने 20 और 30 के दशक में ऐसा किया है. यह फिल्म एक बेटी के साथ उसके पिता की इक्वेशन की है. एक पार्टी बॉय जो बड़े होने से इंकार कर देता है और अपने जीवन को जीता है. नितिन ने एक ऐसा व्यक्ति बनाया है. जो सहानुभूति रखता है और अपनी जिम्मेदारियों को स्वीकार करता है. उन्होंने साथ में यह भी कहा कि फिल्म में उनका किरदार एक पुराना वर्जन है लेकिन  है यह एक अलग फिल्म है और डायरेक्टर नितिन ने इस किरदार को और उम्दा बनाया है. 


फिल्म 'जवानी जानेमन' में अलाया और सैफ के अलावा तब्बू भी अहम किरदार में हैं. इसका ट्रेलर काफी शानदार है. फिल्म को पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा ब्लैक नाइट फिल्म्स और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के सहयोग से प्रेजेंट किया गया है और इसका निर्माण जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, सैफ अली खान और जे शेवकरमणि ने किया है. नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित यह फिल्म 31 जनवरी 2020 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

(Source: Mid Day)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive