By  
on  

अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन से मांगी माफी, कहा- 'मुझे अमित जी और परिवार के खिलाफ अपनी टिप्पणी के लिए खेद है'

एक समय था जब अमिताभ बच्चन और अमर सिंह की दोस्ती के चर्चे बॉलीवुड से लेकर राजनितिक गलियारों में तक हुआ करते थे. लेकिन किसी कारण दोनों की दोस्ती में दरार आई और दोनों की दोस्ती कभी पहले जैसी नहीं हो पाई. ऐसे में आज मंगलवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने अपने कभी प्रिय मित्र में से एक अमिताभ बच्चन के बारे में कुछ खास लिखते हुए ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट में अमिताभ बच्चन और बच्चन परिवार के खिलाफ बोली गयीं बातों पर खेद व्यक्त किया. 

अमर सिंह ने ट्वीट कर कहा, "आज मेरे पिता की पुण्यतिथि है और आज ही के दिन में मुझे अमिताभ बच्चन जी का संदेश मिला. जीवन के इस पड़ाव पर जब मैं जीवन और मृत्यु की लड़ाई लड़ रहा हूं तो मुझे अमित जी और परिवार के खिलाफ अपनी टिप्पणी के लिए खेद है. ईश्वर सभी को आशीर्वाद दे."

आप सभी जानते होंगे कि अमर सिंह पिछले कुछ समय से किडनी की समस्या से परेशान है और फिलहाल वह सिंगापुर में इसका इलाज करवा रहे हैं. साथ ही बात करे अमर सिंह द्वारा किये गए खुलासे की तो साल 2017 में दोस्ती में खटास आने के बाद अमर सिंह ने कहा था, "जब मैं अमिताभ बच्चन से मिला था, उससे पहले अमिताभ और जया अलग रह रहे थे. दोनों जनक और प्रतिक्षा बंगले में अलग-अलग रहते थे. लोग देश में हो रहे हर विवाद के लिए मुझे जिम्मेदार मानते हैं. मैं जया और ऐश्वर्या राय बच्चन वाले विवाद का भी जिम्मेदार नहीं हूं."

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive