By  
on  

Confirmed: कैब ड्राइवर से एंटरप्रेन्योर बनीं रेवती रॉय की बायोपिक को प्रोड्यूस करेंगे जॉन अब्राहम, इस लेखिका की किताब पर बनेगी फिल्म

जॉन अब्राहम ने अपनी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है. 25 फरवरी को जॉन ने ट्विटर पर कैब ड्राइवर से एंटरप्रेन्योर बनीं  रेवती रॉय की बायोपिक को प्रोड्यूस करने की अनाउंसमेंट की. जॉन ने लिखा, 'मुझे बहुत खुशी है कि हम इस कमाल की कहानी का निर्माण कर रहे हैं. यह कहानी सर्वश्रेष्ठ उद्यमी की रोमांचक यात्रा और बेहद नाटकीय निजी जीवन से भरपूर है. रेवती की यात्रा एक जीवंत, मजाकिया और उत्साही महिला के तौर पर रही है जो फीनिक्स (अमरपक्षी) की तरह तमाम बाधाओं के बावजूद आगे बढ़ती गईं. वह निरंतर महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में काम कर रही हैं.' 

 

 

 

फिल्म की कहानी स्वाति लोढ़ा की किताब 'हू इज रेवती रॉय' पर बनाई जाएगी. रेवती ने शुरुआत से तय किया था कि वह केवल ऐसे महिलाओं को नौकरी देंगी जो गरीबी रेखा से नीचे हैं. यह एक बड़ा फैसला था जो महिलाओं को लेकर रूढ़िवादी विचारधारा रखनेवाली सोच को तोड़ता है.

 

बता दें, रेवती का नाम फॉर्चून इंडिया मोस्ट पावरफुल वूमेन 2019 में शामिल किया गया था. रेवती ने कई महिलाओं और उनके परिवार को आत्मसम्मान और आर्थिक आजादी से जीने का मौका दिया है. फिल्म के बारे में रेवती कहती हैं - मैं बहुत खुश हूं कि जॉन, रॉबी और अनिल ऐसी कहानी सामने ला रहे हैं, जो सिर्फ मेरी नहीं है, बल्कि हर उस महिला की है जिसे मौका मिलता है. महिलाएं पैदाईशी फाइटर्स होती हैं. कोई भी मौका जो उन्हें दिया जाता है वह बेकार नहीं जाता. हमें बस उन्हें वैसा माहौल देना है जिसमें वे चमक सकें. मैंने और मेरी टीम ने एक छोटी कोशिश की है.

 

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive