By  
on  

कोरोना की वजह से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने की लोगों से आइसोलेशन में रहने की अपील, शेयर किया वीडियो 

22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक पूरे देश में जनता कर्फ्यू लगेगा. प्रधानमंत्री ने देश की जनता से आह्वान किया है कि जरुरी कामों को छोड़कर कोई भी घर से बाहर न निकले. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम वीडियो शेयर कर लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी है. 

वीडियो में विराट कहते हैं , 'हम अपनी और हर किसी की सुरक्षा के लिए घर पर हैं.' अनुष्का ने सुझाव दिया, ' इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए भी ऐसा करना चाहिए.' कोहली ने अनुष्का के साथ कहा, 'आइए! सेल्फ आइसोलेशन के जरिये हम खुद को और सभी को सुरक्षित रखें.' 

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम वीडियो शेयर कर लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी है. 

गुरुवार को पीएम द्वारा राष्ट्र को कोरोना के विषय पर सम्बोधित करने के कुछ देर बाद कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कोविड-19 के खतरे से निपटने के लिए सतर्क, चौकस और जागरूक रहें. एक जिम्मेदार नागरक तौर पर हमें अपनी माननीय प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुसार अपनी सुरक्षा के लिए निर्धारित मानदंडों का पालन करना होगा.'

(Source:Instagram)

Recommended

PeepingMoon Exclusive