By  
on  

पीएम मोदी रिलीफ फंड में विराट कोहली- अनुष्का शर्मा और कार्तिक आर्यन ने दिया अपना योगदान, क्रिकेटर ने कहा- देखकर दिल टूट गया' 

कोरोना से गरीब लोगों को बचाने के लिए बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज अपनी सेविंग्स से उचित धराशि दान कर रहे हैं. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ कार्तिक आर्यन भी गरीबों की मदद के लिए आगे आये हैं. विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं और अनुष्का प्रधानमंत्री सहायाता कोष को अपना सपोर्ट दे रहे हैं. कोरोनावायरस से प्रभावित लोगों को देखकर हमारा दिल टूट गया है. इस योगदान के पीछे हमारा सिर्फ एक ही लक्ष्य है भारत के नागरिकों की सहायता करना. यह योगदान कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में गरीब नागरिकों की मदद करते हुए उनके दर्द को कुछ हद तक कम करने की एक कोशिश है.'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

 

कार्तिक आर्यन ने भी अपनी सेविंग्स से 1 करोड़ का दान करने का फैसला किया है. कार्तिक ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हम सभी को इस मुश्किल समय में देश के लिए एक साथ आना होगा. आज मैं जो भी हूं और जो भी पैसा कमाया है  वो भारत के लोगों की वजह से इसलिए मैं पीएम केयर फंड में 1 करोड़ का दान करूंगा. मैं बाकी लोगों से भी यही कहूंगा कि वो भी जितना हो सके मदद करने के लिए आए आएं. '

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

We need each other now more than ever. Let’s show our support

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

 

विराट और अनुष्का से पहले फिल्म और खेल जगत की कई हस्तियां पीएम मोदी और सीएम रिलीफ फंड में अपना योगदान कर चुकीं हैं. हाल ही में अक्षय कुमार ने भी 25 करोड़ का दान किया, जो अब तक बॉलीवुड सितारों द्वारा किए दान में सबसे बड़ा दान था. इसके साथ ही कपिल शर्मा, मनीष पॉल, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, राजकुमार राव, आयुष्मान ने भी दान दिए. 
 

 

(Source: Instagram)

Recommended

PeepingMoon Exclusive