By  
on  

प्रधानमंत्री ने साझा किया कैलाश खेर का ट्वीट, सिंगर सोना ने निशाना साधते हुए याद दिलाया मी टू आरोपी है ये 

देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लोगों की मदद के लिए कई बॉलीवुड स्टार्स सामने आ रहे है. 'टुटा टुटा एक परिंदा' जैसा हिट गाना गानेवाले गायक कैलाश खेर 18 कलाकार समेत गाना गाएंगे. इससे होनेवाले मुनाफे से वो लोगों की मदद करेंगे. 

कैलाश की इस पहल के लिए पीएम मोदी ने उनका एक ट्वीट शेयर किया तो सोना मोहापात्रा ने मैं को याद दिलाया कि यह मी टू के आरोपी हैं. ट्विटर पर मोदी ने कैलाश के एक  वीडियो ट्वीट को साझा करते हुए लिखा, 'शानदार इशारा, इसके साथ आने के लिए कलाकारों को कूडोस. यह सुनना एक ट्रीट की तरह होगा.'

कनिका कपूर पर फूटा सोना मोहपात्रा का गुस्सा, 'गायिका को गैर जिम्मेदाराना बताया'

 

 

इसके बाद सोना ने पीएम को याद दिलाया की यह गायक मी टू का आरोपी रह चुका है. सोना ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'पीएम सर, यह वास्तव में संकट के इस दौर में सभी को एकजुट होने, दूसरों की मदद करने, लड़ने का समय है लेकिन कृपया ध्यान दें कि 'कलाकार' जिसके ट्वीट को आपने शेयर किया है उस पर @IndiaMeToo के कई आरोप हैं. #WomenMatter? @smritiirani.'
सोना हमेशा से सोशल मीडिया पर बेबाकी से अपनी बात रखती है. 'मी टू' के समय उन्होंने कई बॉलीवुड सिंगर्स पर खुलेआम आरोप लगाए.   

 

 

(Source: Twitter)

Recommended

PeepingMoon Exclusive