By  
on  

निर्भया की मां आशा देवी का किरदार पर्दे पर निभाना चाहती है दीपिका चिखलिया 

'रामायण' के पुनः प्रसारण से दीपिका चिखलिया एक बार फिर ख़बरों का हिस्सा बन गई हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया कि वह 2012 रेप पीड़िता निर्भया की मां आशा देवी का किरदार पर्दे पर निभाना चाहती हैं. 

दीपिका के अनुसार आशा देवी का किरदार निभाना सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा दायक होगा. जब भी मैं निर्भया हादसे के बारे में सोचती हूं मेरे रोंगटे खड़े हो जाते है. इंसाफ मिलने में उन्हें 7 साल लग गए और इन सात सैलून में वह अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए एक पत्थर की तरह खड़ी रही.  

दीपिका ने आगे कहा, 'निर्भया पर बनीं फिल्म लोगों में जागरूकता फैलाएगी. आज भी गावों में महिलाएं पुलिस में शिकायत करने से डरती हैं और यह फिल्म ऐसी लोगों में जागरूकता लाएगी.  
निर्भया के जीवन पर जब भी बॉलीवुड में फिल्म बनेगी मैं जरूर आशा देवी का किरदार निभाना चाहूंगी.  

बता दें, दीपिका साल 1991 में बीजेपी के टिकट से वडोदरा सीट से चुनाव लड़ी और जीती भी थ. दीपिका बताती है, 'मैं गुजरात में एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी तभी मेरी मुलाकात अरविंद त्रिवेदी से हुई जिन्होंने धारावाहिक में रावण का किरदार निभाया था. उन्होंने मुझसे कहा कि 'आपको आडवाणी जी ढूंढ रहे हैं उन्हें आपका नंबर चाहिए. ' मुझे लगा शायद ऐसे ही मिलना चाहते है.आडवाणी जी से मेरी मुलाकात हुई और उन्होंने मुझसे कहा 'आपकी आवाज बहुत अच्छी है. मैं चाहता हूं कि आप भारतीय जनता पार्टी की मेंबर बनें. ' इसके बाद मैं राजनीति से जुड़ गई.

Recommended

PeepingMoon Exclusive