By  
on  

महाराष्ट्र के गांववालों ने इरफान को दी श्रद्धांजलि, दिवंगत एक्टर के नाम किया अपना मुहल्ला

इरफान खान हमारे बीच नहीं रहे, इस बात पर एक पल के लिए यकीं करना अपने आप में मुश्किल सा लगता है. फैंस लगातार कुछ ना कुछ अपने इस चहेते और प्यारे एक्टर को ट्रिब्यूट दे रहे हैं. वहीं इसी बीच महाराष्ट्र के गांववालों ने इरफान को यादगार श्रद्धांजलि दी है. गांववालोंने दिवंगत एक्टर के नाम पर अपने एक इलाके का नाम रख दिया है. दरअसल महाराष्ट्र के इगतपुरी में त्रिंगलवाड़ी किले की तलहटी से घिरे दर्जन भर गाँवों के आसपास कई किलोमीटर तक कोई मूवी थिएटर नहीं हैं....लेकिन यहां रहने वाला हर परिवार स्वर्गीय एक्टर इरफान को जानते हैं. 10 साल पहले इरफान पहली बार गांववालों से उनके गांवों के खुले खेतों में मिले थे. 10 सालों से ये गांववाले 30 किमो की यात्रा तय कर नासिक में सिनेमाघरों में अभिनेता को स्क्रीन पर देखने के लिए आते थे.....या टेलीविजन पर दिखाए जाने के लिए उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार किया थे. उनके लिए, वह सच्चे अर्थों में एक नायक थे, जिसने इन आदिवासी गांवों में स्कूलों के नाम पर फंड देकर इन लोगों के बच्चों का जीवन बदल दिया है. 

इगतपुरी में जिला परिषद के एक सदस्य और नेता गोरख बोडके ने कहा कि, 'जब भी हमें उनकी जरूरत होती थी, वह हमारे साथ खड़े होते थे. उन्होंने हमें गांव के बच्चों के लिए एक एम्बुलेंस, प्रायोजित स्कूल संरचनाएँ और किताबें दीं, वह कई परिवारों के लिए एक संरक्षक दूत थे. जब भी किसी ने उनसे मदद नहीं मांगी, तो उन्होंने कभी नहीं टाला.' बोडके ने आगे कहा कि, 'अभिनेता के लिए एक श्रद्धांजलि के रूप में, जिन्होंने कई असमर्थ परिवारों के कई बच्चों के जीवन को सवांरा, ग्रामीणों ने अब उस इलाके का नाम बदलने का फैसला किया है जहां उनका फार्महाउस है वो भी पूरा किया हैं.'
Recommended Read: दीपिका पादुकोण को फिर आयी इरफ़ान की याद, टेनिस खेलते हुए शेयर किया Throwback वीडियो  

बता दे कि, इरफान पहली बार एक दशक पहले इगतपुरी के इस इलाके में गए थे...जब उन्होंने एक फार्महाउस के लिए एक  जमीन खरीदनी थी. जहां दिवंगत एक्टर ने जमीन खरीदी थी वहीं आसपास का क्षेत्र कुछ आदिवासी बस्तियों का घर है, जैसे कि त्रिंगलवाड़ी, कुशगाँव, मोरले और पारदेवी, जहाँ गाँव के स्कूलों में कुछ ही सुविधाएँ हैं. वहीं जब बोडके ने इरफान से आपात स्थिति के लिए लोगों को पास के अस्पताल ले जाने के लिए एक एम्बुलेंस के लिए एक्टर से अनुरोध किया, तो उन्होंने तुरंत एक एम्बुलेंस इन गांववोलोंके लिए मुहैया कराई. साथ ही क्षेत्र के लिए कई विकास कार्य भी किए. 

(Source: Times Of India)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive