By  
on  

क्राइम पेट्रोल एक्टर शफीक अंसारी का हुआ निधन, कैंसर से हारी जंग 

2020 फिल्म इंडस्ट्री वालों के लिए अच्छा समय नहीं है. इरफ़ान खान, ऋषि कपूर और प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ़ सीईओ कुलमित मक्कड़ के निधन के बाद और टीवी एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है.  क्राइम पेट्रोल फेम एक्टर शफीक अंसारी का 10 मई 2020 को मुंबई में निधन हो गया. इरफ़ान और ऋषि की तरह शफीक का निधन भी कैंसर की वजह से हुआ. 

बता दें, शफीक कई सालों से कैंसर बीमारी से जूझ रहे थे लेकिन अंत में वो कैंसर से हार बैठे.  सिंटा (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन) ने भी शफीक के निधन पर दुख जताया है. सिंटा ने ट्वीट करते हुए लिखा- हम मिस्टर अंसारी शफीक के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हैं. शफीक जून 2008 से सिंटा के मेंबर भी थे.

 

 

शफीक के फ़िल्मी करियर की बात करें तो बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर और राइटर के रूप में शुरुआत की थी. फिर उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा. टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार शफीक कई सालों से पेट के कैंसर से जूझ रहे थे. अंत में इस बीमारी का सामना करते हुए उन्होंने आखिरी सांस ले ली. बता दें. शफीक क्राइम पेट्रोल के अलावा कई फिल्मों में भी नजर आए थे. 

(Source: Twitter)

Recommended

PeepingMoon Exclusive