By  
on  

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने बताया, 'तीन कोशिशों के बाद बेटी शमीशा का हुआ जन्म' 

इसी साल 15 फरवरी में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और राज कुंद्रा ने सेरोगेसी के माध्यम से बेटी के शमीशा के जन्म की खबर सोशल मीडिया पर दी. शिल्पा और राज दुसरे बच्चे के लिए कई सालों से कोशिश कर रहे थे लेकिन कुछ हेल्थ इश्यूस के कारण ऐसा करने में असमर्थ हो रहे थे अंत में सेरोगेसी ही उनके लिए एक मात्र रास्ता था. 

हाल ही में पिंकविला के साथ कन्वर्सेशन में शिल्पा ने बताया कि वियान के बाद मैं काफ़ी वक़्त से दूसरा बच्चा चाहती थी लेकिन मुझे ऑटो इम्यून नाम की बीमारी हो गयी थी, जिसे APLA भी कहते हैं और जब भी मैं प्रेग्नेट होती, यह बीमारी बीच में आ जाती थी. इसलिए मेरे कुछ मिसकैरेज भी हुए थे. इसलिए यह (सरोगेसी से प्रेग्नेंसी) सही केस था. शिल्पा शेट्टी ने आगे कहा- मैं वियान को अकेले बच्चे के तौर पर बड़ा नहीं करना चाहती थी, क्योंकि मैं भी दो में से एक हूं. मुझे पता है कि भाई या बहन का होना कितना ज़रूरी है. 

Watch: शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने बेटी समीशा के साथ वीडियो शेयर कर 15 अप्रैल को बताया खास

शिल्पा ने आगे बताया कि उन्होंने बच्चा गोद लेने के बारे में भी सोचा था. सब कुछ ठीक था, मगर तभी कारा से कुछ विवाद होने की वजह से क्रिश्चियन मिशनरी को बंद कर दिया गया था. मैंने चार साल इंतज़ार किया और फिर जब मैं बहुत चिढ़ गयी तो हमने सरोगेसी का रास्ता अपनाने का फ़ैसला किया. समीषा का जन्म तीन कोशिशों के बाद हुआ था. मैंने वाकई में दूसरे बच्चे का ख़्याल छोड़ दिया था. मैंने दूसरे उपायों के बारे में भी सोचा, लेकिन बात नहीं बनी.  

इंटरव्यू में शिल्पा ने यह भी बताया कि विआन के जन्म के बाद बॉडी शेमिंग के लिए ट्रोल किया गया था. अभिनेत्री ने बताया प्रेग्नेंसी के दौरान उनका 32 किलो वज़न बढ़ गया था. शिल्पा और राज ने 2009 में शादी की थी। 21 मई 2012 को उनके बेटे वियान का जन्म हुआ था.

(Source: Pinkvilla)

Recommended

PeepingMoon Exclusive