By  
on  

नक़ल करना पड़ा भारी, अजय देवगन की फिल्म 'फूल और कांटे' के आइकॉनिक स्टंट को दोहराने पर मध्य प्रदेश के पुलिस पर लगा 5000 का जुर्माना 

अजय देवगन की डेब्यू फिल्म 'फूल और कांटे' में कॉलेज एंट्री का बाइक स्टंट तो आपको याद ही होगा. एक तरह से वो एक्टर का आइकॉनिक स्टंट है. फिल्म में अजय ने यह स्टंट कई एक्सपर्ट्स की निगरानी में किया होगा लेकिन रियाल लाइफ में इस स्टंट को दोहराना एक पुलिस अफसर को भारी पड़ गया. यह मामला भोपाल की राजधानी मध्य प्रदेश का है. 

मध्‍य प्रदेश के पुलिसवाले मनोज यादव ने फूल और कांटे में अजय के इस स्टंट को ट्राई किया लेकिन उनका ये क्लिप जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, उनके लिए मुसीबत खड़ी हो गई. वायरल हो रहे वीडियो में मनोज यादव पुलिस के यूनिफॉर्म में दो कारों के ऊपर खड़े होकर बैलेंस बनाते हुए नजर आ रहे हैं. धीरे-धीरे चलती दो कारों के ऊपर खड़े मनोज आंखों पर चश्मा लगाए हुए नजर आ रहे हैं.  वीडियो के बैकग्राउंड में रोहित शेट्टी की फिल्‍म 'सिंघम' का टाइटल ट्रैक भी बज रहा है. 

 

 

बता दें, मनोज यादव मध्‍यप्रदेश के दमोह ज‍िले के नरसिंहगढ़ पुलिस स्‍टेशन के इन-चार्ज हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मनोज  वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और उनपर  5000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है. साथ ही भविष्य में ऐसा स्टंट न दोहराने की चेतावनी दी गई है. 

 

(Source: Twitter/ Hindustahn Times

Recommended

PeepingMoon Exclusive