By  
on  

टी- सीरीज एम्प्लॉय के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद भूषण कुमार ने दिया बयान, 'ज़रूरी मेडिकल सावधानियां बरती जा रही हैं'

टी- सीरीज के ऑफिस में एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया गया. टी-सीरीज़ के मालिक भूषण कुमार ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि पॉज़िटिव केस निकलने के बाद ज़रूरी मेडिकल सावधानियां बरती जा रही हैं. 

एम्प्लॉय के संक्रमण की खबर जानने के बाद टी सीरीज के चेयरमैन भूषण कुमार ने बताया, 'टी सीरीज में हमारे अपने एक शक्स की कोरोना जांच पाॅजिटिव निकली है. कुछ सेक्योरिटी पर्सनल्स और हेल्पर्स ऑफिस के अंदर ही रहते हैं क्योंकि अचानक से लाॅकडाउन लागू होने की वजह से वो वापस नहीं लौट पाए थे.' ऐसी स्थिति में ऑफिस में ही रह रहे केयर टेकर को कोरोना हो गया.  

क्या टी-सीरीज के मुंबई ऑफिस को कोरोना के कहर के चलते करना पड़ा सील?

भूषण कुमार ने आगे कहा, 'उनके टी सीरीज के ऑफिस से पाया गया कोरोना पाॅजिटिव शख्स अस्पताल में है और उसका ट्रीटमेंट जारी है. टी सीरीज के सभी कर्मचारी हमारे परिवार की तरह हैं और हम इस स्थिति में उनकी केयर करते हैं. हालांकि जब तक कोरोना पाॅजिटिव शक्स का ट्रीटमेंट चल रहा है, हम सरकार द्वारा सुझाए गए स्वास्थ्य कदमों को फाॅलो कर रहे हैं और आश्वाशन दे रहे हैं कि ऑफिस की बिल्डिंग को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाए.'  

अपनी बात में आगे भूषण कुमार ने कहा, 'हमने कानून का पालन किया है. टी सीरीज ने लाॅकडाउन में और वर्क फ्रॉमहोम के लिए निर्धारित सभी रूल्स को फाॅलो किया है. हमने इस स्थिति में हमेशा एक- दूसरे की मदद की है. हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि कोरोना के समय में हमारा हर एक सदस्य एक विजेता बन कर उभरे और इस लड़ाई को जीते.'  

Recommended

PeepingMoon Exclusive