By  
on  

'कोकी पूछेगा' के पांच वे एपिसोड में केरला के सुपरहीरो औऱ आयएस अफसर नूह बावा का इंटरव्यू करेंगे कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन अपने हिट चैट शो कोकी पूछेगा के साथ लॉकडाउन के बीच डिजिटल दुनिया अपना काम करना जारी रखा है. सिनेमा और बॉक्स-ऑफिस पर राज करने वाले नेशनल क्रश वर्तमान मे भी डिजिटल दुनिया पर राज कर रहे है, जब से उन्होंने अपनी अनूठी वेब श्रृंखला कोकी पूछेगा चैट शो होस्ट करना शुरू किया है वह छाए हुए है.

आज अभिनेता 'कोकी पूछेगा' का एक नया एपिसोड लॉन्च करेंगे, जहां वह केरल के महानायक - नूह बावा , आईएएस जिला कलेक्टर का इंटरव्यू लेंगे. नूह बावा को मीडिया के लोगों द्वारा 'मैन विथ ए गिफ्ट ऑफ इंस्टेंट डिसीजन मेकिंग' के रूप में संदर्भित किया जा रहा है, क्योंकि संक्रामक वायरस को रोकने के लिए इस आदमी ने तुरंत सोचा जब की उनके जिले में केवल तीन मामलों की रिपोर्ट थी , यह सराहनीय था. नूह बावा की त्वरित कार्य योजना और उनके जिले में पहले तीन मामलों में मदद करने से महामारी का एक बड़ा प्रसार रुक गया था , अब कार्तिक आर्यन अपने नए एपिसोड में वास्तविक नायक को सलाम दे रहे है. अभिनेता ने सोशल मीडिया पर अपने शो के बारे में जानकारी देते हुए कहा की, ' नूह बावा - द आईएएस ऑफिसर जिन से कोरोना भी डरता है।' एपिसोड 5. मई 12. #KokiPoochega ' अभिनेता कार्तिक आर्यन का यूट्यूब चैट शो कोकी पूछेगा को बहुत अच्छी लोकप्रियता हासिल हो रही है. कोकी पूछेगा के पहले एपिसोड में कार्तिक ने कोविड-19 सर्वाइवर सुमिति सिंह से बात की थी तो दूसरे एपिसोड में, उन्होंने गुजरात की एक डॉक्टर मीमांसा बुच का इंटरव्यू अपने हसमुख अंदाज में लिया था तो वही तीसरे एपिसोड में, कार्तिक मध्य प्रदेश की पुलिसकर्मी मधुरवीना से रोमांचित बातचित करते हुए नजर आए थे तथा चौथे एपिसोड में प्रसिद्ध फिटनेस और लाइफस्टाइल कोच ल्यूक कॉउटिन्हो से बातचीत करते हुए नजर आये थे.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Nooh Bava - The IAS Officer jin se Corona bhi darta hai | Episode 5 | Tomorrow Youtube ‍ | #KokiPoochega

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

लॉकडाउन होने के चलते कार्तिक घर मे रहते हुए भी काफी व्यस्त है. वे दिलो जान से जागरूकता फैलाने में लगे है और इसके लिए उन्होंने 'कोकी पूछेगा' यह सीरीज यूट्यूब पर बनाई है, इस सीरीज के तहत वे कोरोना फाइटर्स के इंटरव्यू ले रहे है. इस महामारी से लड़ने के लिए पीएम केयर रिलीफ फंड में कार्तिक 1 करोड़ की राशि भी डोनेट कर चुके हैं.
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive