By  
on  

FWICE ने प्रोड्यूसर्स से की अपील, शूटिंग के दौरान किसी कर्मचारी की COVID-19 से मौत होने पर 50 लाख मुवावजा दिया जाए 

जहां एक तरफ सिने बॉडीज लॉक डाउन ख़त्म होने के बाद फिर से काम शुरू करने के लिए नई गाइडलाइंस सुरक्षा के निर्देश जारी करने की योजना बना रही है वहीं फेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉय (FWICE) ने दैनिक कर्मचारियों की और ध्यान खींचा है. असोसिएशन के मुताबिक कोरोना की वजह से किसी वर्कर का निधन होता है तो चैनल और शो के प्रोड्यूसर को उसे 50 लाख  का कम्पेन्सेशन देना होगा. इस मामले पर वर्चुअल मीटिंग के जरिए निर्णय लिया जाएगा जो कि अगले हफ्ते होने की उम्मीद है. 

FWICE के प्रेजिडेंट बीएन तिवारी का कहना है, 'यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने कर्मचारियों के साथ खड़े रहे. शूटिंग के दौरान कोरोना के चलते अगर किसी कर्मचारी की डेथ होती है तो उसे 50 लाख का कम्पेन्सेशन दिया जायेगा. सेट पर एक्सीडेंट की वजह से भी किसी की जान जाती है तो यह राहत उस कर्मचारी के परिवार को दिया जाएगा. फिल्ममेकर्स और टेलीविजन प्रोड्यूसर्स से भी अनुरोध है कि उनके मेडिकल खर्चे उठाए जाए. 

बता दें, टेलीविजन इंडस्ट्री पहले शूटिंग फिर से शुरू करेगी. 'भाभी जी घर पर है' और  एकता कपूर के शोज लिमिटेड क्रू मेंबर्स के साथ शूटिंग फिर से शुरू करेंगे. 

 

(Source: Mid- Day)

Recommended

PeepingMoon Exclusive