By  
on  

करीना कपूर खान ने कोविड वॉरियर्स को डोनेट किए ब्रांडेड एंटी माइक्रोबियल टीशर्ट 

कोरोना महामारी में हमारे डॉक्टर्स, पुलिस ऑफिसर्स, मीडियाकर्मी सबसे ज्यादा मेहनत कर रहे हैं. बिना रुके, बिना थके वो दिन रात लोगों को बचाने का काम कर रहे हैं. 
इस महामारी से लड़ने के लिए मदद के साथ करीना आगे आयी हैं. उन्होंने लोकमान्य तिलक म्युनिसिपल जनरल हॉस्पिटल  (मुंबई) सकरा वर्ल्ड हॉस्पिटल (बेंगलुरु) और नयी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute Of Medical Sciences) में कई डॉक्टरों और स्वास्थ्य सेवा कर्मियों को PUMA के एंटी-माइक्रोबियल टी-शर्ट्स डोनेट कर आभार जताया है. 

फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए पीपीई पहनना बहुत जरुरी है. हालांकि घंटो तक सुरक्षा के लिए भारी इक्विपमेंट पहनना आसान काम नहीं है. यह थकानेवाला और अनकम्फर्टेबल हो सकता है. PUMA की एंटी-माइक्रोबियल टी-शर्ट पीपीई किट बहुत सरल हो सकते हैं. यह सूक्ष्म जीवों की वृद्धि और गंध के प्रभाव को नियंत्रित करने, नष्ट करने और दबाने में मदद करता है.

 

 

फ्रंट लाइन वर्कर्स की सराहना करते हुए करीना ने उनके लिए एक प्यारा मैसेज दिया है. करीना ने लिखा, 'आपकी निस्वार्थता बेजोड़ है. आपके अथक प्रयासों के लिए शब्द हमारे दिल से आभार व्यक्त नहीं कर सकते हैं. दिल से धन्यवाद कहने के लिए यह एक छोटा सा इशारा है. हम हैं और हमेशा एक साथ रहेंगे.'

Recommended

PeepingMoon Exclusive