By  
on  

Teacher's Day 2020: अजय देवगन, सोनू सूद, बिपाशा बसु ने दी शिक्षक दिवस की बधाई 

हर साल पांच सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है यह दिन शिक्षकों को दिए योगदान के लिए सेलिब्रेट किया जाता है. हर साल बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने फेवरेट टीचर्स को इस दिन की मुबारकबाद देते हैं. 

बिपाशा बसु ने टीचर्स डे पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, अगर शिक्षक नहीं होंगे तो बाकी कोई प्रोफेशन नहीं होगा. 'हैप्पी टीचर्स डे...'  

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Thank you Teachers ️ #happyteachersday

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on

 अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह कैमरे के पीछे खड़े दिखाई दे रहे हैं. 'शिक्षक दिवस पर मैं कैमरे को सलाम करता हूं. मैंने हमेशा यह महसूस किया कि जब भी मैं इसके पीछे होता हूं तो मैंने कुछ नया सीखा. यह एक सतत प्रक्रिया है.' 

 

कंगना रनौत ने एनुअल डे की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''यह तस्वीर कक्षा 1 में वार्षिक दिन की है, मुझे लगता है, हमने पहाड़ी नाटी का प्रदर्शन किया और अपने शिक्षकों से उपहार प्राप्त किए, इसलिए कई महान शिक्षकों ने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मेरे जीवन को जोड़ा है।' सभी को मेरा हार्दिक आभार...'  

 

 

निमरत कौर ने लिखा, “मैं जो कुछ भी सीखा, मैंने उन सभी शिक्षकों से सीखा है जो मेरे जीवन में जाने-अनजाने में आए. मैं ऐसी सभी आत्माओं को सलाम करती हूं, जिन्होंने दुनिया को बाहर और हमारे भीतर, एक बेहतर जगह बनाने का प्रयास करते हैं.'

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा, 'उन सभी के लिए जिन्होंने मुझे जीवन को समझने और इससे बाहर निकलने में मदद की है, जिन्होंने मुझे सबक सिखाया है ताकि मैं उन चीजों पर बेहतर तरीके से काम कर सकूं जो मैं चाहता हूं… हैप्पी टीचर्स डे.' 

 

 

आर माधवन ने लिखा कि आप सभी को बहुत बहुतशुभकामनाएं. मैं आज वही हूं जो केवल उन असाधारण और निस्वार्थ शिक्षकों के कारण हूं जिनके साथ मुझे धन्य होने का सौभाग्य मिला. मैं अपने जीवन में उनकी उपस्थिति के लिए कभी भी आभारी हूं.'  

 

 

मनोज वाजपेयी ने लिखा कि मैं अपने सभी शिक्षकों के सामने झुकता हूं जिन्होंने मुझे न केवल शब्द संख्या और किताबें सिखाईं, बल्कि प्रत्येक मनुष्य और धरती माता को प्यार करने का ज्ञान दिया. प्रणाम आप सबको. नमन. 

 

अंगद बेदी ने पिता को याद कर लिखा कि मेरे पीताजी को .. मेरे गुरु !! सिख्या .. दीखया .. परीछा !! उनकी शिक्षाएँ .. निर्भय होने के लिए भी..यदि सीखने में विनम्र रहें'. 

 

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive