By  
on  

अक्षय कुमार की मेंटरशिप में डेवलप हो रहे 'FAU:G' गेम की टीम ने अफवाहों पर लगाया विराम, कहा- 'ये सुशांत सिंह राजपूत का कॉन्सेप्ट नहीं था'

भारतीय गेम निर्माता कंपनी nCore Games  के को-फाउंडर Vishal Gondal ने नए एक्शन गेम का ऐलान किया है जिसे FAU-G या फियरलेस एंड यूनाइटेड: गार्ड्स नाम दिया गया है. बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की मेंटरशिप के तहत, मल्टीप्लेयर एक्शन गेम - FAU:G के लॉन्च की उम्मीद जल्द की जा रही है. ऐसे में इस गेम के नेट प्रॉसेस में इसका 20% हिस्सा होगा भारत नेट वीर ट्रस्ट को डोनेट होगा. बात दें कि यह भारत के वीर ट्रस्ट भारत के बहादुरों को श्रद्धांजलि और समर्थन देता है. 
 

वहीं अक्षय कुमार की मेंटरशिप में डेवलप हो रहे 'FAU:G' गेम को लेकर ये अफवाहें उड़ रही थी कि ये कॉन्सेप्ट सुशांत सिंह राजपूत का था. जिस पर nCore के  सह-संस्थापक विशाल गोंडल ने सभी अफवाहोंपर विराम लगाते हुए गेम के कॉन्सेप्ट का दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत से था, ऐसी भी खबरों को निराधार बताया. विशाल गोंडल, जो इंडियन गेम डेवलपिंग कम्पनी के सह-संस्थापक है ने एक बयान जारी करते हुए सभी अफवाहों का नकार दिया है.
 

अपने जारी किए गए स्टेटमेंट में विशाल ने लिखा कि, 'यह बयान सोशल मीडिया पर चल रही कुछ बातचीत / अफवाहों को लेकर जारी किया गया है.  FAU: G का कॉन्सेप्ट दिवंगत अभिनेता श्री सुशांत सिंह राजपूत ने की थी ये खबर पूरी तरह से गलत और निराधार है.'

Recommended Read: अक्षय कुमार द्वारा मेंटोर किया जा रहा एक्शन गेम 'FAU:G' अक्टूबर में किया जाएगा लॉन्च

बता दें कि, इससे पहले विशाल गोंडल ने पुष्टि की कि FAU-G गेम को अक्तूबर के आखिर में पेश किया जाएगा, हालांकि रिलीज़ की सही तारीख नहीं बताई गई है. म्यूज़िक गेम को इस महीने के आखिर में पेश किया जा सकता है जबकि क्रिकेट गेम को IPL की शुरुआत के समय ही लाया जाएगा. 
 

विशाल गोंडल ने ये भी कहा था कि, 'ऐसा माना जाता है कि भारतीय गेम डेवलपर्स अच्छी क्वालिटी के गेम्स नहीं बना सकते हैं और nCore पर हम इस सोच को बदलना चाहते हैं और ऐसा गेम तैयार करना चाहते हैं जो इंटरनेशनल गेम्स को टक्कर देगा। डेवलपर्स की हमारी टीम अत्यधिक योग्य और PUBG या किसी अन्य आंतरिक गेम के रूप में खेलों को विकसित करने में सक्षम है.'
 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive