By  
on  

परिवार के साथ मिलकर आशा भोसले ने मनाया 87वां जन्मदिन, 'मैंने ईमानदारी से जीवन जिया है' 

आज हिंदी सिनेमा की मशहूर गायिका आशा भोले अपना 87वां जन्मदिन मना रही हैं. आशा भोसले ने सिंगिंग करियर की शुरुआत साल 1947 में की थी और तब से लेकर अब तक 20 भारतीय भाषाओं के गानों को वे अपनी आवाज दे चुकी हैं. उन्होंने अपने ग्रैंड चिल्ड्रन के साथ मिलकर फ्रूट केक काटकर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया. 

ग्रैंड चिल्ड्रन के बारे में बात करते हुए आशा भोसले ने कहा, 'दोनों बच्चे बहुत टैलेंटेड हैं. ज़नइ जाती है और उसमें मैं अपने बचपन को देखती हूं. आशा ताई ने कहा, 'अपने टैलेंट शो #AshaKiAsha के लिए 3000 से अधिक आवाज़ें सुनाने के बाद उसमें से किसी बेस्ट को चुनना मेरे लिए बहुत मुश्किल काम है. दुनिया भर की युवा प्रतिभाओं ने अपनी रिकॉर्डिंग भेजी है. उनमें से कुछ बहुत गरीब हैं और कठोर परिस्थितियों में रहते हैं, लेकिन वास्तव में ईश्वरीय-दिव्य आवाज़ों के उन्हें ये आवाज भेंट में मिली है. किसी एक को चुनना आसान काम नहीं होगा लेकिन युवाओं के साथ अपने 70 साल के अनुभव को साझा करने और मुझे जो संगीत मिला, उसे वापस देने के लिए यह मेरा बदलाव है और मैं उसके लिए हर एक दिन भगवान की आभारी हूं.' 

आशा ताई अपने लाइव कॉन्सर्ट्स, और खाना पकाने और लोगों को खिलाने के लिए भी तत्पर रहती हैं. घर में और उनके रेस्टोरेंट में विस्तार की योजनाएं है, जो वह लोनावला में महिलाओं के लिए रोजगार पैदा करने के लिए काम करना चाहती हैं. 'मैं इन महिलाओं को अपने पैरों पर खड़े होने में मदद करना चाहती हूं, कोरोना के दौरान आम आदमी के लिए यह आसान नहीं रहा है. और यहां से उन गरीब महिलाओं के लिए यह आसान नहीं है, जिन्हें मैंने महामारी के दौरान देखा है. मैं उनके लिए कुछ ठोस करना चाहती हूं.' 
पीछे मुड़कर देखें तो आशा ताई को कोई पछतावा नहीं है. मुझे खुशी है कि मैं जीयी हूं और मुझे प्यार मिला है. वह कहती हैं, 'मैंने ईमानदारी से जीवन जीया है. मुझे खुशी है कि मैं अपने पैरो पर खड़ी हुयी 10 साल की उम्र में अपना पहला गाना गाकर. आज 87 साल की उम्र में भी गा रही हूं और अपने पैरों पर खड़ी हूं. और मेरा एक सुंदर परिवार है, और एक बड़ा प्रशंसक परिवार भी है. मेरी ओर से इससे ज्यादा और क्या कहा जा सकता था.'

Recommended

PeepingMoon Exclusive