By  
on  

आयशा जुल्का के डॉग की हुई मौत, एक्ट्रेस ने केयरटेकर के खिलाफ जान से मारने का दर्ज कराया मामला

90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस आयशा जुल्का एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई है. आपको बता दें कि इसकी वजह कोई प्रोजेक्ट नहीं बल्कि उनका छह साल का पेट डॉग है. दरअसल, अपने डॉग की मौत पर एक्ट्रेस ने लोनावला में अपने फार्म हाउस के केयरटेकर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस को संदेह है कि केयरटेकर, राम आंद्रे ने पालतू जानवर को मौत के घाट उतार दिया. एक्ट्रेस, जिन्होंने अपने डॉग को कुछ दिनों पहले दफनाया था, उन्होंने मन में संदेह आने के बाद पोस्टमार्टम टेस्ट का मन बनाया.

बता दें कि एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन समीर वाशी से शादी की है, उनका लोनावला के तुंगरली इलाके में एक फार्म हाउस है. कपल के फार्म हाउस में दो डॉग्स रॉकी और व्रिगले हैं. डॉग्स के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा है, "दोनों मुझसे बहुत क्लोज हैं. मैं लोनावला अपने पेट्स की वजह से अक्सर जाया करती थी. मैं आखिरी बार जुलाई के अंत में उनसे मिलने गयी थी. वो मेरे बच्चे की तरह थे."

(यह भी पढ़ें: अपने 11 साल के डॉग ब्रूनो को खोकर भावुक हुए विराट-अनुष्का, दोनों ने सोशल मीडिया पर लिखी इमोशनल पोस्ट)

13 सितंबर को आयशा के पति को आंद्रे ने फोन किया था और बताया कि रॉकी नाम के उनके डॉग का पानी के टैंक में डूबने की वजह से मौत हो गई है. इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि "मेरी मम्मी का बर्थडे होने के बावजूद मैं लोनावला के लिए तुरंत रवाना हो गई." आयशा ने देखा कि आंद्रे के दावे के मुताबिक डॉग का शरीर कई घंटों तक पानी में रहने के बावजूद फूला नहीं था. एक्ट्रेस ने कहा कि "उसने मुझे कहा था कि डॉग सुबह 7 बजे से गायब था जिसके बाद उसने उसे 11 बजे पानी के टैंक में पाया."

आंद्रे जो परिवार के साथ पिछले 18 साल से काम कर रहा था, उसने यह भी बताया कि डॉग उस टैंक में गिर गया जिसमें कार्ड बोर्ड का ढक्कन था. हालांकि, एक्ट्रेस को उसकी कहानी पर विश्वास नहीं हो रहा था. क्योंकि 6 साल का डॉग कभी उस तरफ नहीं गया, जहां उसकी मौत हुई थी. हालांकि, आंद्रे की पत्नी और बेटी ने इसका खंडन किया.

 

मन में संदेह होने की वजह से मुंबई लौटते समय आयशा ने सोसायटी फॉर द प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स (SPCA) से जुड़े डॉक्टर से बात की, जिन्होंने एक्ट्रेस को डॉग की बॉडी साथ लेकर आने का सुझाव दिया. डॉक्टर ने आयशा को बताया कि डॉग्स लंबे समय तक पानी में तैर सकते हैं. ऐसे में एक्ट्रेस लोनावला वापस आईं और उन्होंने अपने डॉग की बॉडी ली जिसे बाद में उन्होंने SPCA को सौंप दिया.

लोनावाला पुलिस स्टेशन के बलीराम सांगले के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि डॉग की मौत दम घुटने से हुई थी. 17 सितंबर को पुलिस ने मवेशी या किसी अन्य जानवर की हत्या या दुर्व्यवहार के लिए आईपीसी की धारा 429 के तहत मामला दर्ज किया. इस बारे में सांगले का कहना है पुलिस को खून से सना हुआ बेडशीट मिला है और अधिक सबूत जुटा रहे हैं.

दूसरी तरफ इस बारे में बात करते हुए आयशा ने कहा है "मैंने हर संभव कोशिश की है और उम्मीद है कि पुलिस मुझे नहीं दिलाने में मदद करेगी."

(Source: Mumbai Mirrior)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive