By  
on  

अब मेकर्स मुझे कैपेबल हीरो के रूप  में देखते हैं- विक्रांत मेस्सी 

अभिनेता विक्रांत मेस्सी ने सपोर्टिंग एक्टर से लीड एक्टर बनने के लिए एक लंबा सफर तय किया. 'दिल धड़कने दो', 'लूटेरा', 'मिर्जापुर' और 'छपाक' जैसी फिल्मों में काम कर चुकें विक्रांत पहली बार 'गिन्नी वेड्स सनी' में अभिनेत्री यामी गौतम के अपोजिट बतौर मुख्य अभिनेता नजर आएंगे. 

यामी के साथ फिल्म करने पर विक्रांत का कहना है, 'मैं यह पहली बार कर रहा हूं और यह ऐसे लग रहा है जैसे मैं फिर से सबकुछ शुरू कर रहा हूं. लोगो को अब दिखाई दे रहा है कि मैं डांस भी कर सकता हूं. गिन्नी वेड्स सनी ऐसी फिल्म है जो आपको मुश्किलों को दूर ले जाती है. रोमांस, दिल टूटना, शादी सीक्वेंस और नाच गाना हमारे फिल्म देखने की संस्कृति में बहुत लोकप्रिय है. हम सब रोम- कॉम फिल्मों में हैप्पी एंडिंग की उम्मीद करते हैं.

विक्रांत मेस्सी और यामी गौतम की फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी का ट्रेलर हुआ जारी,… 

पहली बार विक्रांत के कंधो पर कोई मैन स्ट्रीम फिल्म है.  इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'यह कहना प्रीमेच्युर होगा कि मैंने बदलाव किया है. मैं फिल्मों के साथ एक अनछुए छेत्र में जा रहा हूं. अगर यह काम करता है तो इससे ज्यादा फिल्में होंगी. जब मैंने टीवी एक्टर के रूप में शुरुआत की तो मैं हिंदी फिल्म का हीरो बनना चाहता था. मैंने पाना बेस्ट शॉट देने पर फोकस किया लेकिन अब राइटर्स, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर मुझे योग्य हीरो के रूप में देखते हैं कि मैं अपने कन्धों पर फिल्म उठा सकता हूं.  

विक्रांत की पाइपलाइन में कई बड़ी फिल्मीं हैं जिसमें वह मुख्य अभिनेता के रूप में नजर आएंगे. पिछले हफ्ते संतोष सिवान के साथ तमिल हिट मानगरम के रीमेक की अनाउंसमेंट हुयी, फिल्म में विक्रांत लीड एक्टर हैं. सिवान के साथ काम करना अभिनेता के लिए सपना सच होने जैसा है. जब मुझे पहली बार कॉल आया तब मुझे यकीन नहीं हुआ कि यह सच में हो रहा है. हफ्ते भर तक मेरे चेहरे पर एक बड़ी मुस्कराहट थी क्यूंकि अशोका एक (2001) ऐसी फिल्म थी जिसे टीवी पर मैं हमेशा देखता था. एक अभिनेता का काम आज ऑडियंस के समय और पैसे के लायक होना है. मेरी फिल्मों के बजट बदल गए हैं लेकिन मैं अपने कैरेक्टर और निर्देशक के सामने आत्मसमर्पण करने के अपने दृष्टिकोण को नहीं बदलूंगा.' 

Recommended

PeepingMoon Exclusive