By  
on  

Bollywood Drugs Case: तलाशी के दौरान अर्जुन रामपाल के घर से एनसीबी ने NDPS के तहत आनेवाली दवाइयां की बरामद 

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पिछले कई महीने से ड्रग्स मामले की जांच कर रही है. फिल्म इंडस्ट्री से अब तक कई लोगों के साथ वह पूछताछ कर चुकी है. सोमवार को एजेन्सी ने अर्जुन रामपाल के घर छापा मारा. अर्जुन और उनकी गर्लफ्रेंड गेब्रिएला को 11 नवंबर और 12 नवंबर पूछताछ के लिए समन भेजा गया. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने एक लीडिंग डेली को बताया कि उन्हें 11 नवंबर और 12 नवंबर को एजेंसी के सामने पेश होना है.

लीडिंग डेली को बयान जारी करते हुए वानखेड़े ने पुष्टि की कि NCB ने नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस अधिनियम) के तहत कुछ दवाएं बरामद की है. उन्होंने कहा कि कुछ भी बरामद नहीं हुआ है या रिपोर्ट गलत है. हमन खोज की और उन दवाओं को पाया जो एनडीपीएस अधिनियम के तहत आती है. हमने अर्जुन रामपाल और उनकी प्रेमिका गैब्रिएला को 11 नवंबर और 12 नवंबर को पूछताछ के लिए तालाब किया है. 

Bollywood Drug Case: अर्जुन रामपाल के बाद NCB ने एक्टर की गर्लफ्रेंड ग्रैब्रिएला डिमेट्रिएड्स को भेजा समन, 11 नवंबर को दोनों से होगी पूछताछ

कथित तौर पर, NCB ने अर्जुन के आवास पर 8 घंटे से अधिक समय तक छापेमारी की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच एजेंसी अभिनेता के ड्राइवर को पूछताछ के लिए NCB कार्यालय ले गई. रिपोर्ट के अनुसार, एजेंसी ने मोबाइल फोन, लैपटॉप, पेन ड्राइव और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जब्त किए हैं.

इससे पहले, अर्जुन की प्रेमिका गैब्रिएला के भाई एजिसिलोस डेमेट्रियड्स को NCB ने गिरफ्तार किया गया था. बॉलीवुड ड्रग केस में हशीश और अल्प्राजोलम की गोलियां जब्त करने के बाद अक्टूबर में एगिसिलोस को गिरफ्तार किया था.

इन सबके अलावा फ़िरोज़ नाडियाडवाला की पत्नी शबीना सईद को भी एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive