By  
on  

पंजाब: किसानों ने रोकी जान्हवी कपूर की फिल्म 'गुडलक जेरी' की शूटिंग, क्रू की तरफ से मिले आश्वासन के बाद छोड़ा सेट 

कृषि बिल को लेकर सरकार के खिलाफ किसानों का आंदोलन अब भी जारी है. कुछ फ़िल्मी हस्तियां किसानों के पक्ष में है तो कुछ इसका विरोध भी कर रहे हैं. जान्हवी कपूर ने भी कुछ दिन पहले किसानों पक्ष में इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट साझा किया था लेकिन अब उनकी शूटिंग को लेकर एक खबर सामने आयी है. 

एएनआई के ट्वीट के अनुसार 11 जनवरी को जान्हवी कपूर अपनी फिल्म गुड लक जेरी की शूटिंग पंजाब के फतेहगढ़ साहिब के बस्सी पठाना में कर रही थीं. इस बीच वहां पर कई लोग इकठ्ठा हो गए और फिल्म की शूटिंग रूकवा दी. उन्होंने मेकर्स से कृषि कानूनों को लेकर अपनी राय रखने के लिए कहा, तो क्रू ने उन्हें आश्वासन दिया, जिसके बाद वो चले गए.

Video: जान्हवी कपूर ने किया जबरदस्त बेली डांस, एक्ट्रेस ने लटको झटको से जीता दिल

 

बता दें, जान्हवी कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था, ‘किसान हमेशा से हमारे देश के दिल में हैं. मैं देश का पेट भरने में उनके योगदान के महत्व को समझती हूं. मुझे उम्मीद है कि जल्द ही किसानों की समस्या का समाधान निकलेगा, जिससे किसानों को लाभ मिलेगा.’  

 

सोमवार, 11 जनवरी से जान्हवी ने अपनी फिल्म 'गुडलक जेरी' की शूटिंग शुरू की थी. उन्होंने इंस्टाग्राम फिल्म से अपना फर्स्ट लुक भी शेयर किया था, जिसमें अभिनेत्री सलवार कमीज पहनें सिंपल लड़की के रूप में दिखाई दे रही थी. जान्हवी की अब तक तीन फिल्में रिलीज हो चुकी है. उनकी पहली फिल्म ईशान खट्टर के साथ 'धड़क' थी. इसके बाद वह घोस्ट स्टोरीज में नजर आयी. पिछले साल उनकी फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' आयी थी. फिल्म को शरण शर्मा ने डायरेक्ट किया है.  

Recommended

PeepingMoon Exclusive