By  
on  

एस एस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' की रिलीज डेट से नाराज हुए बोनी कपूर, कहा- सरासर गलत है'

बड़े क्लैश के बारे में बात करते हुए 'मैदान' निर्माता बोनी कपूर ने आईएएनएस से बातचीत में बताया, 'फिल्म इंडस्ट्री का काम है एक- दुसरे के साथ खड़े रहना. कोरोना की वजह से जिस तरह की परेशानी हम झेल रहे है ऐसे में दो बड़ी फिल्मों का क्लैश आखिरी चीज है जो हम एक्सपेक्ट कर सकते है. मैंने अपनी फिल्म मैदान की रिलीज तारीख बहुत पहले अनाउंस की थी और आरआरआर की तारीख की अनाउंसमेंट कल हुयी. क्या यह एक नैतिक बात नहीं थी कि आरआरआर के मेकर्स को रिलीज तारीख की अनाउंसमेंट से पहले मुझसे बात करनी चाहिए थी. एक्जिबिटर्स को नुकसान होगा. ओपनिंग डे पर ऑडिएंसीड भी विभाजित हो जाएगी. हमें एक- दूर को स्पेस देना चाहिए.  बहार से ऐसे दीखता है जैसे कि एक दूसरे के बीच कोई भाईचारा मौजूद नहीं है.'

बोनी ने बताया कि उन्होंने मामले को लेकर राजामौली को फोन किया था. 'मैंने उन्हें फोन किया और उन्होंने मुझे समझाया कि रिलीज की तारीख तय करना निर्माता के हाथ में है. मैं एक निर्माता हूं और मुझे पता है कि जब हम कॉल लेते हैं, तो हम निर्देशक, मुख्य अभिनेता और टीम के अन्य सदस्यों के साथ चर्चा करते हैं'. 

इस साल 13 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज होगी एसएस राजामौली की आरआरआर', आलिया भट्ट ने शेयर किया नया पोस्टर 


अजय देवगन दोनों फिल्मों में मुख्य अभिनेता है तो क्या उनसे सलाह ली गयी और उन्होंने इसे सुलझाने की कोशिश की. इसपर बोनी ने कहा, 'अजय को जब डेट क्लैश के बारे में पता चला तो उन्होंने मेकर्स (आरआरआर) से मुझसे बात करने के लिए कहा क्यूंकि मेरी फिल्म की तारीख बहुत पहले अनाउंस हो गयी थी लेकिन किसी ने मुझे फ़ोन नहीं किया. मैंने राजामौली को फ़ोन किया ताकि इसका कोई समाधान निकल सके और दोनों फिल्में क्लैश से बच जाए लेकिन उनकी प्रतिक्रिया केवल औपचारिक थी.'

बोनी कपूर ने कहा, 'एसएस राजामौली ने फिल्म बाहुबली से अपना नाम बनाया. मैं सोचता हूं कि 'बाहुलबी: द बिगनिंग' और 'बाहुबली: द कनक्लूजन' के बाद उन्हें वीकेंड की क्या जरूरत है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बोनी कपूर ने बताया कि वह फिल्म मैदान की रिलीज डेट को लेकर कोई बदलाव नहीं करेंगे.'

'आरआरआर' में राम चरण और आलिया की नई केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. अजय देवगन भी इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, जबकि युवा ब्रिटिश अभिनेत्री डेजी एडगर जोंस इस फिल्म के साथ भारतीय फिल्म में अपना डेब्यू कर रही हैं और वह फिल्म में जूनियर एनटीआर के ऑपोजिट नजर आएंगी.  

Recommended

PeepingMoon Exclusive