By  
on  

कई बार ट्रोलिंग का सामना करने पर बोलीं दीया मिर्जा, कहा- 'अगर आप सही है तो लोग क्या कहेंगे इससे फर्क नहीं पड़ता है'

पिछले एक दशक में बॉलीवुड में बहुत कुछ बदल गया है. सोशल मीडिया मशहूर हस्तियों के लिए एक बड़ा मंच बनकर उभरा है. वैसे कई सेलेब्स सोशल-नेटवर्किंग प्लेटफ़ॉर्म पर नजर नहीं आते है तो वहीं कई सेलेब्स इस पर काफी एक्टिव रहते है. पर बोलते है ना कि तकनिकी दुनिया के कई फायदे है तो कई नुकसान भी. ट्रोलिंग एक ऐसा शब्द है जिसका शिकार लगभग हर सेलेब हो चुका है. कई बार सेलेब्स इन चीजों से बाहर आ जाते है तो कई बार परेशान भी हो जाते है. दो दशकों से इंडस्ट्री का हिस्सा रहीं दीया मिर्ज़ा कई बार ट्रोलिंग का शिकार हो चुकीं है. वहीं दीया मिर्जा ने इन मुद्दों पर खुलकर बात की. 

एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि, 'मेरे लिए, सोशल मीडिया उन चीजों के बारे में बात करने के लिए एक ऐसा शक्तिशाली साधन है, जो मैं चाहती हूं और जो मैं करती हूं वो दूसरों को बता सकूं. मैंने कभी भी इसे ऐसी चीज के रूप में नहीं देखा जो हानिकारक हो. बेशक, गलत इनफोरमेशन बहुत नुकसानदायक है और कई गलत लोग हैं जो आपका अपमान करने का बहानना खोजते है. लेकिन मैं सभी प्लेटफार्मों पर किसी का अनादर करने के बजाय, कोशिश करतीं हूं लोगों से पॉजिटिव इंटरेक्शन करूं.'
Recommended Read: दीया मिर्जा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को बताया मेल डोमिनेटिंग, कहा- '50 साल का एक्टर 19 साल की लड़की के साथ काम कर रहा है'


(Source: TOI)

Recommended

PeepingMoon Exclusive